मध्य प्रदेश की एक लोकसभा एवं तीन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए आज मतदान शुरू हो गया है. इन चारों सीटों पर कुल 48 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं और मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ भाजपा और विपक्षी कांग्रेस के बीच है. इन चार सीटों में से खंडवा लोकसभा सीट सहित दो सीटों पर भाजपा का कब्जा था, जबकि बाकी दो सीट कांग्रेस के पास थीं. चुनाव आयोग के अधिकारियों ने पहले ही बताया था कि ‘‘खंडवा लोकसभा सीट और तीन विधानसभा सीटों-अलीराजपुर जिले की जोबट (एसटी), सतना जिले की रैगांव (एससी) और निवाड़ी जिले की पृथ्वीपुर पर 30 अक्टूबर यानि आज मतदान होगा. मतदान का समय सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक रहेगा.


26.50 लाख से ज्यादा वोटर करेंगे वोटिंग


इन क्षेत्रों में 26,50,004 मतदाता हैं, जो 3,944 मतदान केन्द्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. इनमें से 865 मतदान केन्द्र संवेदनशील हैं. उन्होंने कहा कि खंडवा और रैगांव में 16-16 उम्मीदवार, पृथ्वीपुर में 10 उम्मीदवार, जबकि जोबट में छह उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. दो नवंबर को वोटों की गिनती होगी. मध्य प्रदेश के अपर मुख्य सचिव (गृह) डॉ. राजेश राजौरा ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रदेश की एक लोकसभा और तीन विधानसभा सीटों पर उप चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष रूप से कराने के लिये सशस्त्र बलों की 58 कम्पनियां तैनात की गई हैं.


उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचन क्षेत्रों में राज्य के बाहर की विशेष सशस्त्र बल की 50 कम्पनियाँ और मध्य प्रदेश विशेष सशस्त्र बल (एसएएफ) की आठ कम्पनियाँ तैनात की गई हैं. निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव के लिये निर्वाचन केन्द्रों एवं निर्वाचन क्षेत्रों में 914 उप पुलिस अधीक्षक, निरीक्षक, उप निरीक्षक और सहायक निरीक्षक, 6992 आरक्षक और प्रधान आरक्षक, 3123 होमगार्ड और 3945 विशेष पुलिस अधिकारी तैनात किये गये हैं.


भाजपा-कांग्रेस में होगी टक्कर


 मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केन्द्रीय मंत्रीगण नरेन्द्र सिंह तोमर, प्रहलाद पटेल एवं ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती एवं मध्य प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वी डी शर्मा ने प्रचार के दौरान भाजपा प्रत्याशियों के लिए वोट मांगे, जबकि मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह एवं राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट सहित अन्य पार्टी नेताओं ने कांग्रेस के उम्मीदवारों को जिताने की लोगों से अपील की.


यह भी पढ़ें:


PM Modi in Italy: पीएम मोदी बोले- अफगानिस्तान के हालात को अलग कर नहीं देखें, धमकी और खतरों पर करें गौर


Farmers Protest: दिल्ली के बॉर्डर्स से हटाए गए बैरिकेड्स, टिकरी बॉर्डर पर 40 फुट रास्ता खोलने से नाराज किसान रोड पर बैठे