Madhya Pradesh Bypolls: 3 विधानसभा और 1 लोकसभा सीट पर 30 अक्टूबर को उपचुनाव, जानें किसके बीच है लड़ाई?
Madhya Pradesh Bypolls News: मध्य प्रदेश की 3 विधानसभा और एक लोकसभा सीट पर 30 अक्टूबर को वोटिंग होनी है. वोटो की गिनती 2 नवंबर को होगी. जानें इन सीटों पर लड़ाई किसके बीच है.
![Madhya Pradesh Bypolls: 3 विधानसभा और 1 लोकसभा सीट पर 30 अक्टूबर को उपचुनाव, जानें किसके बीच है लड़ाई? Madhya Pradesh Bypolls 2021 on Three Assembly One Lok Sabha Seat on October 30 Know BJP Congress Candidates Madhya Pradesh Bypolls: 3 विधानसभा और 1 लोकसभा सीट पर 30 अक्टूबर को उपचुनाव, जानें किसके बीच है लड़ाई?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/27/914fb3facd1a1ce5d882682499cb0a18_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Madhya Pradesh Bypolls 2021: मध्य प्रदेश में तीन विधानसभा सीटों पर एक लोकसभा सीट पर 30 अक्टूबर को उपचुनाव होने हैं और 2 नवंबर को नतीजे आएंगे. तीन विधानसभा सीटों पृथ्वीपुर, रायगांव, जोबट और खंडवा लोकसभा सीट पर उपचुनाव होने हैं. बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने अपनी कमर कर ली है. चुनाव प्रचार जोरों पर है और कल चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है. दोनों दल जीत के दावे कर रही है लेकिन फैसला जनता को करना है.
किस सीट पर कौन उम्मीदवार?
जोबट (अनुसूचित जनजाति) विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने महेश पटेल को टिकट दिया है. वहीं बीजेपी ने सुलोचना रावत को मैदान में उतारा है. इस सीट से कांग्रेस विधायक कलावती भूरिया का निधन हो गया था जिसके बाद यहां उपचुनाव कराया जा रहा है. पूर्व विधायक सुलोचना रावत ने कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुई हैं. वे इस सीट से कांग्रेस के टिकट पर दो बार 1998 और 2008 में चुनाव जीत चुकी हैं.
रायगांव (अनुसूचित जनजाति) विधानसभा सीट बीजेपी ने प्रतिमा बागरी को मैदान में उतारा है. प्रतीमा इस सीट से विधायक रहे जुगल किशोर बागरी की बहू हैं. जुगल किशोर बागरी के निधन के बाद इस सीट पर उपचुनाव कराना पड़ रहा है. कांग्रेस ने दोबारा से कल्पना वर्मा को मैदान में उतारा है. साल 2018 के विधानसभा चुनाव में कल्पना ने जुगल किशोर के खिलाफ चुनाव लड़ा था और वो हार गई थीं.
पृथ्वीपुर विधानसभा सीट पर बीजेपी ने शिशुपाल सिंह को मैदान में उतारा है. शिशुपाल सिंह समाजवादी पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए हैं. कांग्रेस ने नतेंद्र राठौड़ को उपचुनाव में टिकट दिया है. नतेंद्र राठौड़ पूर्व मंत्री ब्रजेंद्र सिंह राठौड़ के बेटे हैं. ब्रजेंद्र सिंह राठौड़ के निधन के बाद इस सीट पर उपचुनाव हो रहा है.
खंडवा लोकसभा सीट पर बीजेपी ने पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ज्ञानेश्वर पाटिल को मैदान में उतारा है. बीजेपी ने सांसद नंद कुमार सिंह चौहान के बेटे हर्षवर्धन चौहान को टिकट देने से इनकार करते हुए ज्ञानेश्वर पाटिल को मैदान में उतारा है. नंद कुमार सिंह चौहान के निधन के बाद इस सीट पर उपचुनाव कराना पड़ा. वहीं कांग्रेस ने पूर्व विधायक राजनारायण सिंह पूर्णी को उम्मीदवार बनाया है.
बता दें कि चुनाव आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार 30 अक्टूबर को असम की 5 , पश्चिम बंगाल की 4 , हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश और मेघालय की 3-3 , बिहार, कर्नाटक और राजस्थान की 2-2 विधानसभा सीट के अलावा आन्ध्र प्रदेश, हरियाणा, महाराष्ट्र, मिजोरम, नागालैंड और तेलंगाना की 1-1 विधानससभा सीटों पर भी उपचुनाव होना है. इन 30 विधानसभा सीटों के साथ ही 30 अक्टूबर को मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और दादरा एवं नगर हवेली की 1-1 सीटों पर लोकसभा उपचुनाव भी होना है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)