MP Bypolls 2021 Result: मध्य प्रदेश में तीन विधानसभा और एक लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव के आज नतीजे सामने आ गए हैं. बीजेपी ने खंडवा समेत जोबट और पृथ्वीपुर में जीत हासिल की. वहीं, रैगांव में कांग्रेस उम्मीदवार ने जीत का परचम लहराया. इन नतीजों पर अब प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने बीजेपी उम्मीदवारों की जमकर तारीफ की है. सीएम ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए हैं. 


सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश के उपचुनाव में बीजेपी की शानदार विजय भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व और पार्टी की जनकल्याणकारी नीतियों के प्रति अटूट विश्वास का प्रतीक है. उन्होंने राज्य के लोगों का हृदय से आभार व्यक्त किया.






सीएम ने अपने एक ट्वीट में लिखा, "जब हम जनता को इतना प्यार बांटते हैं, तो दुगना प्यार जनता लौटाती भी है. कांग्रेस ने मुझे एक्टर कहकर मेरा मजाक उड़ाया. मैं कमलनाथ जी से कहना चाहता हूं कि मामा को गाली देने से आपका भला नहीं होने वाला है, बल्कि जनता के बीच जाकर उनके लिए काम करेंगे, तो आपको लाभ होगा."


सीएम ने आगे कहा, "प्रदेश उपचुनाव में बीजेपी की यह विजय चमत्कारी है. विशेषकर पृथ्वीपुर और जोबट विधानसभा, यह दोनों विधानसभा कांग्रेस का गढ़ रही हैं. जनजातीय भाइयों-बहनों की जिंदगी बदलने हेतु बीजेपी एमपी की हमारी सरकार ने जो काम किया, यह विजय उसी विश्वास का प्रकटीकरण है. इस अप्रतिम स्नेह के लिए आभार."


जोबट विधानसभा सीट से जीते बीजेपी प्रत्याशी 


जोबट विधानसभा सीट पर बीजेपी को बड़ी कामयाबी हासिल हुई. यहां हुए उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी सुलोचना रावत 6080 वोटों से विजेता घोषित की गईं हैं. बीजेपी ने विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के खाते में गई इस सीट पर उपचुनाव में जीत दर्ज की. खास बात ये है कि बीजेपी ने कांग्रेस से ये सीट छीन ली है. इससे पहले ये सीट कांग्रेस के हाथ में थी.


पृथ्वीपुर विधानसभा सीट पर भी बीजेपी की जीत


पृथ्वीपुर विधानसभा (Prithvipur Assembly Seat) पर बीजेपी प्रत्याशी डॉक्टर शिशुपाल सिंह यादव (Shishupal Singh Yadav) ने कांग्रेस (Congress) के गढ़ में सेंध लगा दी है. उन्होंने 15687 वोटों से जीत हासिल की है. इस सीट पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली लेकिन कांग्रेस उम्मीदवार जीत हासिल नहीं कर सके. शिशुपाल सिंह यादव ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नितेंद्र सिंह को भारी मतों से हरा दिया है.


खंडवा लोकसभा सीट पर बीजेपी का परचम 


मध्य प्रदेश के खंडवा में बीजेपी के ज्ञानेश्वर पाटिल ने चुनाव जीत लिया है. उन्होंने 81 हजार से अधिक वोटों से कांग्रेसी प्रत्याशी को हरा दिया है. इसके साथ ही तीन में से दो विधानसभा सीट भी बीजेपी के खाते में गया है.  बीजेपी ने विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के खाते में गई इस सीट पर उपचुनाव में जीत दर्ज की. खास बात ये है कि बीजेपी ने कांग्रेस से ये सीट छीन ली है. इससे पहले ये सीट कांग्रेस के हाथ में थी. 


ये भी पढ़ें :-


Composite Cylinder: दिवाली से पहले ग्राहकों को मिली बड़ी सौगात, सीएम योगी ने लॉन्च किया पारदर्शी सिलेंडर


NEET UG Result 2021: न्यूरो सर्जन बनना चाहते हैं 5वां स्थान पाने वाले शुभम अग्रवाल, रिकॉर्ड में दर्ज हुआ मेरठ का नाम