Madhya Pradesh Bypolls: मध्य प्रदेश में हो रहे विधानसभा और लोकसभा के उपचुनाव में बीजेपी की एकजुटता नजर आ रही है. पार्टी की एकजुटता का नजारा अलीराजपुर के जोबट विधानसभा क्षेत्र में देखने को मिला, जहां मंच पर एक साथ तीन प्रमुख नेता मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan), केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) और प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा (VD Sharma) नजर आए.
राज्य में तीन विधानसभा क्षेत्रों रैगांव, जोबट और पृथ्वीपुर के अलावा खंडवा लोकसभा क्षेत्र में उप चुनाव हो रहे हैं. इन चुनावों में कांग्रेस (Congress) और बीजेपी (BJP) ने पूरी ताकत झोंक रखी है. बीजेपी के तमाम प्रमुख नेता जैसे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश, अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, प्रहलाद पटेल, फग्गन सिंह कुलस्ते, ज्योतिरादित्य सिंधिया के अलावा तमाम सांसद और विधायक चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं. उसके अलावा, चुनाव प्रचार के लिए मंत्रियों की भी ड्यूटी लगाई गई है. दूसरी तरफ कांग्रेस की कमान पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के हाथ में है, इसके अलावा खंडवा संसदीय क्षेत्र में प्रचार का सारा दारोमदार पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव पर है. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह गिनती की सभाएं ही कर रहे हैं.
उपचुनाव में अगर दोनों राजनीतिक दलों की प्रचार शैली पर गौर करें तो एक बात साफ नजर आती है कि बीजेपी के तमाम बड़े नेता, सरकार के मंत्री, सांसद और विधायकों की टीम चुनावी मैदान में डटी हुई है तो दूसरी ओर कांग्रेस के विधायक मोर्चा संभाले हुए हैं मगर कई प्रमुख नेता प्रचार के दृश्य से नदारद हैं. बीजेपी संगठन और नेतृत्व की कार्यशैली का जोर एकजुटता पर होता है, इसका नजारा उपचुनाव में सामने आ रहा है.
एक तरफ जहां बड़े नेता अलग-अलग जनसभाएं कर रहे हैं तो वहीं एकजुटता का प्रदर्शन करने में भी बीजेपी नहीं चूक रही. अलीराजपुर के जोबट विधानसभा क्षेत्र में तो तीन बड़े दिग्गज एक ही मंच पर नजर आए. कांग्रेस की ओर से किए जाने वाले हमलों का जवाब देने के लिए जोबट की सभा में ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ मुख्यमंत्री चौहान व प्रदेश अध्यक्ष शर्मा भी मौजूद रहे. इस उप-चुनाव की ये बड़ी ऐसी सभा थी जिसमें बीजेपी के तीन दिग्गज एक साथ मंच साझा करते दिखे.
Maharashtra News: पूर्व मुंबई पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह को झटका, महाराष्ट्र सरकार ने रोकी सैलरी
Financial Planning: अमीर बनना है बेहद आसान, बिना कुछ किए कैसे कमा सकते हैं पैसा? पढ़ें पूरा प्रोसेस