(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Madhya Pradesh Bypolls: बीजेपी और कांग्रेस ने झोंकी पूरी ताकत, 27 अक्टूबर को दोनों का कार्यक्रम तय
Madhya Pradesh Bypolls: 30 अक्टूबर को मध्य प्रदेश की तीन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं. बीजेपी और कांग्रेस दोनों दलों ने ही अपनी कमर कर ली है.
Madhya Pradesh Bypolls: 30 अक्टूबर को मध्य प्रदेश की पांच विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही दलों ने अपनी कमर कर ली है. दोनों बड़ी पार्टियों ने अपने सारे नेता चुनाव प्रचार में झोंक दिये हैं. मध्य प्रदेश के खंडवा लोकसभा, रेंगवा, पृथ्वीपुर और जोबट विधानसभा में उपचुनाव होने हैं.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ लगातार चुनावी सभाएं कर रहे हैं. दोनों नेता आज भी मैदान में हैं. बीजेपी ने इस चुनाव में ज़्यादा ताक़त झोंकी है. आने वाले दिनों में 23, 24, 25 और 26 अक्टूबर को महासंपर्क अभियान चलाने की बीजेपी ने पूरी तैयारी कर ली है. आज नरेंद्र सिंह तोमर और प्रहलाद पटेल चुनाव प्रचार प्रसार भी करेंगे.
चुनाव के बीच बयानबाजी का सिलसिला जारी है. कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा पर निशाना साधा है. उन्होंने बीजेपी पर लोकतंत्र की हत्या करने का आरोप लगाए हैं. इसके साथ ही जनता के वोटों की खरीद-बिक्री की बात भी कही है. कांग्रेस बीजेपी पर खरीद-फरोख्त का आरोप लगातार लगाती रही है. उपचुनाव में भी ये मुद्दे उठाए जा रहे हैं. उधर बीजेपी इस चुनाव को शिवराज सरकार के कामकाज को आगे लाकर मैदान मे उतरी है.
चुनाव आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार 30 अक्टूबर को असम की 5 , पश्चिम बंगाल की 4 , हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश और मेघालय की 3-3 , बिहार, कर्नाटक और राजस्थान की 2-2 विधानसभा सीट के अलावा आन्ध्र प्रदेश, हरियाणा, महाराष्ट्र, मिजोरम, नागालैंड और तेलंगाना की 1-1 विधानससभा सीटों पर भी उपचुनाव होना है। इन 30 विधानसभा सीटों के साथ ही 30 अक्टूबर को मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और दादरा एवं नगर हवेली की 1-1 सीटों पर लोकसभा उपचुनाव भी होना है। इन सभी सीटों पर 2 नवंबर को मतगणना होनी है.
Petrol Diesel Price: भोपाल में पेट्रोल के दाम 115 तो डीजल की कीमत 104 के पार
Petrol Diesel Price: राजधानी दिल्ली में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज कितना इजाफा हुआ?