Madhya Pradesh Bypolls: मध्य प्रदेश की 3 विधानसभा और 1 लोकसभा सीट पर कल वोटिंग, जानें उम्मीदवारों की डिटेल सहित सब कुछ
Madhya Pradesh Bypolls News: मध्य प्रदेश की चार सीटों पर कल उपचुनाव के लिए वोटिंग होगी. इसमें लोकसभा की एक और विधानसभा की तीन सीटें शामिल हैं. यहां जानिए सारी डिटेल.
MP Bypolls: मध्य प्रदेश में लोकसभा की एक और विधानसभा की तीन सीट पर 30 अक्टूबर को होने जा रहे उपचुनाव के लिए कल वोटिंग होगी. सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. बुधवार शाम छह बजे चुनाव प्रचार थम गया था. इन चारों सीटों पर कुल 48 प्रत्याशी मैदान में हैं और मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ बीजेपी और विपक्षी कांग्रेस के बीच है. इन चार सीटों में से खंडवा लोकसभा सीट सहित दो सीटों पर बीजेपी का कब्जा था, जबकि बाकी दो सीट कांग्रेस के पास थीं. निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने बताया कि खंडवा लोकसभा सीट और तीन विधानसभा सीट- अलीराजपुर जिले की जोबट (एसटी), सतना जिले की रैगांव (एससी) और निवाड़ी जिले की पृथ्वीपुर सीट के लिए 30 अक्टूबर को सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान होगा. उन्होंने कहा कि इन चारों सीटों पर कुल 26,50,004 मतदाता हैं, जो 3,944 मतदान केन्द्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. इनमें से 865 मतदान केन्द्र संवेदनशील हैं.
अधिकारियों ने कहा कि 874 केन्द्रों पर वेबकॉस्टिंग और 361 मतदान केन्द्रों पर सीसीटीवी से निगरानी की जाएगी. उन्होंने कहा कि खंडवा और रैगांव में 15 से अधिक उम्मीदवार होने के कारण वहां पर प्रत्येक मतदान केन्द्र पर दो-दो बैलट यूनिट का उपयोग हो रहा है. 2 नवंबर को मतों की गिनती होगी.
जोबट (अनुसूचित जनजाति) विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने महेश पटेल को टिकट दिया है. वहीं बीजेपी ने सुलोचना रावत को मैदान में उतारा है. इस सीट से कांग्रेस विधायक कलावती भूरिया का निधन हो गया था जिसके बाद यहां उपचुनाव कराया जा रहा है. पूर्व विधायक सुलोचना रावत ने कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुई हैं. वे इस सीट से कांग्रेस के टिकट पर दो बार 1998 और 2008 में चुनाव जीत चुकी हैं.
रायगांव (अनुसूचित जनजाति) विधानसभा सीट बीजेपी ने प्रतिमा बागरी को मैदान में उतारा है. प्रतीमा इस सीट से विधायक रहे जुगल किशोर बागरी की बहू हैं. जुगल किशोर बागरी के निधन के बाद इस सीट पर उपचुनाव कराना पड़ रहा है. कांग्रेस ने दोबारा से कल्पना वर्मा को मैदान में उतारा है. साल 2018 के विधानसभा चुनाव में कल्पना ने जुगल किशोर के खिलाफ चुनाव लड़ा था और वो हार गई थीं.
पृथ्वीपुर विधानसभा सीट पर बीजेपी ने शिशुपाल सिंह को मैदान में उतारा है. शिशुपाल सिंह समाजवादी पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए हैं. कांग्रेस ने नतेंद्र राठौड़ को उपचुनाव में टिकट दिया है. नतेंद्र राठौड़ पूर्व मंत्री ब्रजेंद्र सिंह राठौड़ के बेटे हैं. ब्रजेंद्र सिंह राठौड़ के निधन के बाद इस सीट पर उपचुनाव हो रहा है.
खंडवा लोकसभा सीट पर बीजेपी ने पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ज्ञानेश्वर पाटिल को मैदान में उतारा है. बीजेपी ने सांसद नंद कुमार सिंह चौहान के बेटे हर्षवर्धन चौहान को टिकट देने से इनकार करते हुए ज्ञानेश्वर पाटिल को मैदान में उतारा है. नंद कुमार सिंह चौहान के निधन के बाद इस सीट पर उपचुनाव कराना पड़ा. वहीं कांग्रेस ने पूर्व विधायक राजनारायण सिंह पूर्णी को उम्मीदवार बनाया है.
मध्य प्रदेश के दतिया पहुंचीं प्रियंका गांधी, पीतांबरा पीठ में की पूजा, देखें वीडियो
Gold Silver Price in MP: सोने के दाम में आई गिरावाट, चांदी के दाम भी घटे, जानें अपने शहर के रेट्स