Mohan Yadav Cabinet: मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव को बहुमत के साथ जीते भारतीय जनता पार्टी को तीन सप्ताह से ज्यादा का समय बीत गया है. बीजेपी ने मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री के नाम को लेकर तो सप्ताह भर के भीतर ही सहमति बना ली थी, लेकिन मंत्रियों के नाम तय करने में बीजेपी को 22 दिन का समय लग गया. अब आज यानी सोमवार को प्रदेश के कई विधायक कैबिनेट मंत्री की शपथ लेने वाले हैं.
जानकारी के मुताबिक मध्य प्रदेश में कुल 28 मंत्री शपथ लेंगे. मंत्रिपद की शपथ लेने वालों को लेकर जो नाम बताए जा रहे हैं उनमें प्रमुख केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल के साथ साथ पार्टी के दिग्गज नेता कैलाश विजयवर्गीय के नाम हैं. जानकारी के मुताबिक जिन-जिन विधायकों को मंत्रिपद की शपथ लेनी है, उनको फोन पहुंचने लगे हैं और वो भोपाल की ओर रवाना भी होने लगे हैं. मंत्रिपद को लेकर जिन नामों की प्रबल संभावनाएं हैं, उनमें अर्चना चिटनीस, विजय शाह और गोविंद राजपूत के नाम भी शामिल हैं. भोपाल से विश्वास सारंग और कृष्णा गौर बनेंगी मंत्री.
मध्य प्रदेश में हैं मंत्रियों के कुल 35 बर्थ
मध्य प्रदेश में लंबे इंतजार के बाद नई कैबिनेट का गठन होने जा रहा है. यूं तो मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री समेत कुल 35 मंत्री बनाए जा सकते हैं, लेकिन सोमवार को सिर्फ 28 मंत्री ही शपथ लेंगे. पार्टी पहले ही मोहन यादव को मुख्यमंत्री बना चुकी है. उन्ही के साथ जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला को मध्य प्रदेश का उप मुख्यमंत्री बनाया गया है. ऐसे में इन्हें जोड़ लिया जाए तो भी कुल मंत्रियों की संख्या अभी 35 नहीं पहुंचेगी, यानी कुछ बर्थ खाली रखे जाएंगे.
मुख्यमंत्री मोहन यादव रविवार को दिल्ली में थे. यहां भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद उन्होंने राज्य में नई कैबिनेट के शपथ ग्रहण की जानकारी दी थी. दिल्ली में केंद्रीय नेतृत्व से हरी झंडी मिलने के बाद ही राज्य में नए मंत्री बनाए जा रहे हैं. मुख्यमंत्री बनाए जाने के बाद से सीएम मोहन यादव तीन बार दिल्ली दौरा कर चुके हैं.