Madhya Pradesh Cabinet: लंबे इंतजार के बाद आज होगा CM मोहन यादव की कैबिनेट का विस्तार, मंत्रियों की लिस्ट में इनके नाम शामिल
MP Cabinet Expansion: मध्य प्रदेश में आज (25 दिसंबर) मोहन कैबिनेट का विस्तार होने जा रहा है. सीएम डॉ. मोहन यादव ने राज्यपाल मंगु भाई पटेल से मिल कर उनको मंत्रिमंडल की लिस्ट सौंप दी है.
Madhya Pradesh Cabinet Expansion: आज (25 दिसंबर) देश के पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) की जयंती है. उनके जन्मदिन को देशभर में सुशासन दिवस (Good Governance Day) के रूप में मनाया जाता है. इस मोके पर आज मध्य प्रदेश में डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में नई सरकार बनने के 12 दिन बाद मंत्रिमंडल का विस्तार होने जा रहा है. ऐसे में मुख्यमंत्री मोहन यादव सुबह 9.30 बजे राज्यपाल मंगु भाई पटेल से मिले और नए मंत्रियों की लिस्ट उन्हें सौंप दी है.
विस्तार को लेकर पिछले कई दिनों से मंथन और अटकलों का दौर चल रहा था. ऐसे में नए मंत्रियों को सोमवार यानी 25 दिसंबर को दोपहर 3 बजे शपथ दिलाई जाएगी. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मंत्रिमंडल में 20 से 22 विधायकों को जगह मिल सकती है. इस बीच राजनीतिक गलियारों में मध्य प्रदेश के संभावित मंत्रियों के नाम की चर्चा तेज है. इनमें राकेश सिंह, कैलाश विजयवर्गीय, प्रहलाद पटेल, अर्चना चिटनीस, तुलसी सिलावट, प्रधुम्न तोमर, चेतन कश्यप, इंदरसिंह परमार, ऊषा ठाकुर का नाम शामिल है.
नए चेहरों को मिल सकता है मौका
सीएम डॉ. यादव राज्यपाल मंगु भाई पटेल से मिलने के बाद इंदौर निकल जाएंगे. सीएम ने सोमवार को प्रस्तावित ग्वालियर दौरा भी रद्द कर दिया है. इंदौर में हुकुमचंद मिल के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद सीएम भोपाल लौटेंगे और दोपहर तीन बजे शपथ ग्रहण में शामिल होंगे. मंत्रिमंडल विस्तार में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का फॉर्मूला देखने को मिल सकता है.
लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखकर संसदीय क्षेत्रवार प्रतिनिधित्व दिया जा सकता है. वहीं मंत्रिमंडल में जातीय और क्षेत्रीय समीकरण भी देखने को मिल सकता है. सूत्रों का कहना है कि मंत्रिमंडल में वरिष्ठ नेताओं की तुलना में नए चेहरों को अधिक मौका दिया जाएगा. साथ ही ओबीसी वर्ग के नेताओं को भी प्राथमिकता दी जा सकती है.
यह भी पढ़ें: 12 दिन बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम को मिलेंगे साथी, आज साढ़े 3 बजे होगा नए मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण