MP Cabinet Oath Ceremony Highlights: 'नया मंत्रिमंडल नए रिकॉर्ड बनाएगा' शपथ ग्रहण करने वाले सभी मंत्रियों को सीएम मोहन यादव ने दी बधाई
Madhya Pradesh Cabinet Oath Ceremony Highlights: मध्य प्रदेश को नया मंत्रिमंडल मिल गया है. सीएम मोहन यादव के कैबिनेट में कैलाश विजयवर्गीय, प्रहलाद पटेल समेत सभी 28 मंत्रियों ने शपथ ले ली है.
LIVE
Background
Madhya Pradesh Cabinet Oath Ceremony: मध्य प्रदेश को आज यानी सोमवार को नई कैबिनेट मिलने वाली है. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बताया कि सोमवार को दोपहर साढ़े 3 बजे मध्य प्रदेश मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा और नए मंत्री शपथ ग्रहण करेंगे. सीएम मोहन यादव ने रविवार शाम को नई दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जे पी नड्डा के साथ मुलाकात के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा, ‘‘नए मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण समारोह सोमवार दोपहर साढ़े तीन बजे होगा.’’
हालांकि इस दौरान मुख्यमंत्री मोहन ने मंत्रिमंडल के नए सदस्यों की संख्या जैसी जानकारियां देने से इनकार कर दिया. मोहन यादव की अगुवाई वाले मध्य प्रदेश मंत्रिमंडल में दो उप मुख्यमंत्री - राजेंद्र शुक्ला और जगदीश देवड़ा हैं. मध्य प्रदेश में मंत्रिमंडल के सदस्यों की अधिकतम संख्या मुख्यमंत्री समेत 35 हो सकती है.
पिछले महीने हुए विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने मध्य प्रदेश की कुल 230 विधानसभा सीटों में से 163 पर जीत हासिल की थी और कांग्रेस को सिर्फ 66 सीटें ही मिलीं. इसी के साथ मध्य प्रदेश में ये तय हो गया था कि बीजेपी ही सरकार बनाने वाली है. हालांकि फिर भी बीजेपी को मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान करने में सप्ताह भर का समय लग गया. औपचारिकताएं पूरी करने के बाद मोहन यादव ने 13 दिसंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण की. उनके अलावा राजेंद्र शुक्ला और जगदीश देवड़ा ने भी 13 दिसंबर को पद की शपथ ली थी, उन्हें डिप्टी सीएम बनाया गया.
मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्रियों के शपथ ग्रहण के बाद अब 12 दिन बीतने पर बीजेपी ने नए मंत्रियों के शपथ ग्रहण की तैयारी की है. यानी चुनावी नतीजे साफ होने के तीन सप्ताह बाद मध्य प्रदेश को नए मंत्री मिलने वाले हैं. मध्य प्रदेश में बीजेपी ने कई वरिष्ठ नेताओं को विधानसभा चुनाव लड़वाया था. उनमें से नरेंद्र सिंह तोमर को स्पीकर बनाया जा चुका है, ऐसे में बाकी नेताओं को मंत्री पद मिल सकता है.
शपथ ग्रहण करने वाले सभी मंत्रियों को सीएम मोहन यादव ने दी बधाई
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने आज शपथ लेने वाले सभी मंत्रियों को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का हमेशा से आग्रह रहता है कि नया पुराना कुछ नहीं होता. काम करने वालों को मौका मिलना चाहिए. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में नया मंत्रिमंडल नए रिकॉर्ड बनाएगा.
#WATCH | Bhopal: Madhya Pradesh CM Mohan Yadav says, "I would like to congratulate all the new ministers in Madhya Pradesh...The new cabinet will set new records..." pic.twitter.com/3x4cHQH42O
— ANI (@ANI) December 25, 2023
एमपी: शिवराज कैबिनेट में चिकित्सा शिक्षा मंत्री थे विश्वास सारंग
मध्य प्रदेश में आज प्रधुम्न सिंह तोमर, प्रह्लाद सिंह पटेल, कैलाश विजयवर्गीय और विश्वास सारंग समेत 18 नेताओं ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली है. 6 नेताओं ने राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और 4 विधायकों ने राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली है. बता दें कि विश्वास सारंग शिवराज सरकार में भी मंत्री रह चुके हैं. शिवराज सरकार में चिकित्सा शिक्षा मंत्री रहे. भोपाल की नरेला विधानसभा सीट से विधायक है.
Madhya Pradesh Cabinet expansion: A total of 28 BJP leaders took oath as ministers. 18 leaders including Pradhuman Singh Tomar, Prahlad Singh Patel, Kailash Vijayvargiya and Vishwas Sarang took oath as cabinet ministers. 6 leaders took oath as Ministers of State (Independent… pic.twitter.com/mneF8nFMwG
— ANI (@ANI) December 25, 2023
मोहन यादव कैबिनेट के सभी 28 मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न
मोहन यादव कैबिनेट के सभी 28 मंत्रियों का शपथ ग्रहण हो चुका है. मोहन यादव मंत्रिमंडल में कैलाश विजयवर्गीय ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली है.
संपतिया उईके ने शपथ ग्रहण किया
संपतिया उईके ने शपथ ग्रहण किया.
मोहन यादव कैबिनेट में आज कुल 28 मंत्री लेंगे शपथ
मध्य प्रदेश में मोहन यादव की कैबिनेट में आज कुल 28 मंत्री शपथ लेंगे.