MP Cabinet Oath Ceremony Highlights: 'नया मंत्रिमंडल नए रिकॉर्ड बनाएगा' शपथ ग्रहण करने वाले सभी मंत्रियों को सीएम मोहन यादव ने दी बधाई
Madhya Pradesh Cabinet Oath Ceremony Highlights: मध्य प्रदेश को नया मंत्रिमंडल मिल गया है. सीएम मोहन यादव के कैबिनेट में कैलाश विजयवर्गीय, प्रहलाद पटेल समेत सभी 28 मंत्रियों ने शपथ ले ली है.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने आज शपथ लेने वाले सभी मंत्रियों को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का हमेशा से आग्रह रहता है कि नया पुराना कुछ नहीं होता. काम करने वालों को मौका मिलना चाहिए. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में नया मंत्रिमंडल नए रिकॉर्ड बनाएगा.
मध्य प्रदेश में आज प्रधुम्न सिंह तोमर, प्रह्लाद सिंह पटेल, कैलाश विजयवर्गीय और विश्वास सारंग समेत 18 नेताओं ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली है. 6 नेताओं ने राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और 4 विधायकों ने राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली है. बता दें कि विश्वास सारंग शिवराज सरकार में भी मंत्री रह चुके हैं. शिवराज सरकार में चिकित्सा शिक्षा मंत्री रहे. भोपाल की नरेला विधानसभा सीट से विधायक है.
मोहन यादव कैबिनेट के सभी 28 मंत्रियों का शपथ ग्रहण हो चुका है. मोहन यादव मंत्रिमंडल में कैलाश विजयवर्गीय ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली है.
संपतिया उईके ने शपथ ग्रहण किया.
मध्य प्रदेश में मोहन यादव की कैबिनेट में आज कुल 28 मंत्री शपथ लेंगे.
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्य प्रदेश का सौभाग्य है कि अटल जयंती पर नई सरकार आकार ले रही है. मंत्रिमंडल में अनुभव की भट्टी में पके वरिष्ठ राजनेता और युवा जोश शामिल है. मंत्रिमंडल पूरी तरह संतुलित और क्षेत्रिय आवश्यकताओं को भी ध्यान में रखा गया है. पीएम मोदी के मार्गदर्शन और सीएम मोहन यादव की अगुवाई में प्रदेश को सुशासन देगी नई सरकार. प्रदेश के विकास और जनता के कल्याण में कोई कसर नहीं छोड़ेगी सरकार. उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि, संकल्प पत्र के वचनों को पूरा करेगी नई सरकार. सभी मंत्री मित्रों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं. नया मंत्री मंडल पूरी निष्ठा के साथ जनता की सेवा का नया इतिहास रचेगा.
मध्य प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार से पहले केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भोपाल में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव से मुलाकात की.
मध्य प्रदेश में 28 कैबिनेट और राज्य मंत्रियों की लिस्ट
कैबिनेट मंत्री
1-प्रदुम्न सिंह तोमर
2-तुलसी सिलावट
3-एदल सिंह कसाना
4-नारायण सिंह कुशवाहा
5-विजय शाह
6-राकेश सिंह
7-प्रह्लाद पटेल
8-कैलाश विजयवर्गीय
9-करण सिंह वर्मा
10-संपतिया उईके
11-उदय प्रताप सिंह
12-निर्मला भूरिया
13-विश्वास सारंग
14-गोविंद सिंह राजपूत
15-इंदर सिंह परमार
16-नागर सिंह चौहान
17--चैतन्य कश्यप
18-राकेश शुक्ला
राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार )
19-कृष्णा गौर
20-धर्मेंद्र लोधी
21-दिलीप जायसवाल
22-गौतम टेटवाल
23- लेखन पटेल
24- नारायण पवार
राज्यमंत्री
25--राधा सिंह
26-प्रतिमा बागरी
27-दिलीप अहिरवार
28-नरेन्द्र शिवाजी पटेल
मध्य प्रदेश में कुल 28 मंत्री सोमवार को शपथ लेंगे. इनमें प्रह्लाद पटेल, कैलाश विजयवर्गीय, अर्चना चिटनीस, विजय शाह और गोविंद राजपूत के नाम प्रमुख हैं. जानकारी के मुताबिक विधायकों को मंत्रिपद के लिए फोन जाने लगे हैं. वहीं संभावित मंत्री भोपाल की ओर रवाना भी हो चुके हैं. भोपाल से विश्वास सांरग और कृष्णा गौर को मंत्रिपद के लिए फोन गया है. ये भी मंत्री बनेंगे.
मध्य प्रदेश कैबिनेट विस्तार को लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने राज्यपाल मंगूभाई पटेल से मुलाकात की. उन्होंने बताया कि राज्यपाल नए मंत्रिमंडल को शपथ दिलाएंगे और बीजेपी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के नेतृत्व में मंत्रिमंडल गठन करेगी और प्रदेश की बेहतरी के लिए काम करेगी.
बैकग्राउंड
Madhya Pradesh Cabinet Oath Ceremony: मध्य प्रदेश को आज यानी सोमवार को नई कैबिनेट मिलने वाली है. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बताया कि सोमवार को दोपहर साढ़े 3 बजे मध्य प्रदेश मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा और नए मंत्री शपथ ग्रहण करेंगे. सीएम मोहन यादव ने रविवार शाम को नई दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जे पी नड्डा के साथ मुलाकात के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा, ‘‘नए मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण समारोह सोमवार दोपहर साढ़े तीन बजे होगा.’’
हालांकि इस दौरान मुख्यमंत्री मोहन ने मंत्रिमंडल के नए सदस्यों की संख्या जैसी जानकारियां देने से इनकार कर दिया. मोहन यादव की अगुवाई वाले मध्य प्रदेश मंत्रिमंडल में दो उप मुख्यमंत्री - राजेंद्र शुक्ला और जगदीश देवड़ा हैं. मध्य प्रदेश में मंत्रिमंडल के सदस्यों की अधिकतम संख्या मुख्यमंत्री समेत 35 हो सकती है.
पिछले महीने हुए विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने मध्य प्रदेश की कुल 230 विधानसभा सीटों में से 163 पर जीत हासिल की थी और कांग्रेस को सिर्फ 66 सीटें ही मिलीं. इसी के साथ मध्य प्रदेश में ये तय हो गया था कि बीजेपी ही सरकार बनाने वाली है. हालांकि फिर भी बीजेपी को मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान करने में सप्ताह भर का समय लग गया. औपचारिकताएं पूरी करने के बाद मोहन यादव ने 13 दिसंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण की. उनके अलावा राजेंद्र शुक्ला और जगदीश देवड़ा ने भी 13 दिसंबर को पद की शपथ ली थी, उन्हें डिप्टी सीएम बनाया गया.
मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्रियों के शपथ ग्रहण के बाद अब 12 दिन बीतने पर बीजेपी ने नए मंत्रियों के शपथ ग्रहण की तैयारी की है. यानी चुनावी नतीजे साफ होने के तीन सप्ताह बाद मध्य प्रदेश को नए मंत्री मिलने वाले हैं. मध्य प्रदेश में बीजेपी ने कई वरिष्ठ नेताओं को विधानसभा चुनाव लड़वाया था. उनमें से नरेंद्र सिंह तोमर को स्पीकर बनाया जा चुका है, ऐसे में बाकी नेताओं को मंत्री पद मिल सकता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -