Madhya Pradesh Traffic News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) स्थित राजभवन में आज (25 दिसंबर) दोपहर साढ़े 3 बजे मोहन यादव (Mohan Yadav) मंत्रिमंडल का शपथ समारोह आयोजित किया जा रहा है. इस आयोजन को देखते हुए सोमवार को भोपाल की ट्रैफिक व्यवस्था बदली हुई है. ट्रैफिक पुलिस ने कई मार्गों पर वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी है, जबकि कई रूट डायवर्ट किए गए हैं.
दोपहर के बाद से इन रूटों पर जाने की मनाही
1. समस्त प्रकार के वाहन मालवाहक, भारी, व्यावसायिक और अनुमति प्राप्त वाहनों के रोशनपुरा चौराहे से पुराना पुलिस कंट्रोल रूम तिराहा, पॉलिटेक्निक चौराहा से राजभवन, बाणगंगा से राजभवन, एमएलए रेस्ट हाउस से राजभवन और मछलीघर तिराहा से गांधी पार्क तिराहा तक जाने पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा है.
2. सामान्य दो पहिया, चार पहिया और लोकपरिवहन वाहन रोशनपुरा चौराहा से पुराना पुलिस कंट्रोल रूम तिराहा, पॉलिटेक्निक चौराहा से राजभवन, बाणगंगा से राजभवन, एमएलए रेस्ट हाउस से राजभवन और मछलीघर तिराहा से गांधी पार्क तिराहा तक पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा.
इन रूटों को किया गया डायवर्ट
रोशनपुरा चौराहा से भारत टॉकीज, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड की ओर आने-जाने वाले वाहन अपैक्स बैंक, लिंक रोड नंबर-1 से होते हुये बोर्ड ऑफिस चौराहा, डीबी मॉल, प्रेस कॉम्प्लेक्स, बीएसएनएल तिराहा, ईओडब्ल्यू ऑफिस के सामने, केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक-1, मैदा मिल तिराहा, सुभाष नगर आरओबी ब्रिज, प्रभात चौराहा, बोगदापुल से होकर भारत टॉकीज होते हुए आवागमन कर सकेंगे.
लंबे इंतजार के बाद होगा एमपी कैबिनेट का विस्तार
लंबे इंतजार के बाद सीएम मोहन यादव की कैबिनेट का विस्तार आज होगा. सीएम ने सोमवार सुबह राज्यपाल से मुलाकात की है. जिन नेताओं को मंत्री बनाया जाना है उनके पास फोन पहुंचने लगे हैं. कैबिनेट विस्तार में सीनियर नेताओं के साथ-साथ युवा चेहरों को भी मौका गया है. कुल 28 विधायक मंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं.