MP News: मध्य प्रदेश कैबिनेट ने कर्मचारियों के तबादले की बढ़ाई डेट, छह नए मेडिकल कॉलेज की मिली सौगात
MP Government News: मध्य प्रदेश कैबिनेट की मीटिंग के बाद गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, 4 जुलाई से 15 अगस्त तक प्रदेश के सभी विधायक मंत्री और सांसद क्षेत्र के विकास कार्यों का शिलान्यास करेंगे.
MP Cabinet Meeting: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की सीएम शिवराज सिंह (Shivraj Singh Chouhan) की अगुवाई वाली कैबिनेट ने कर्मचारियों के तबादले की तारीख अब 30 जून से बढ़ाकर 7 जुलाई तक कर दी है. इसके अलावा मध्य प्रदेश में 5 नए मेडिकल कॉलेज (Medical College) के स्थापना को हरी झंडी दे दी गई है. इसके अलावा कई महत्वपूर्ण फैसले भी कैबिनेट की बैठक में लिए गए हैं.
बुधवार (28 जून) को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हुई. इस बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि कैबिनेट की बैठक में 33 हाईस्कूल के लिए 1335 करोड़ रुपए के धनराशि की स्वीकृति दी गई है. इसके अलावा मध्य प्रदेश में 6 नए मेडिकल कॉलेज को भी स्वीकृति मिल गई है. मध्य प्रदेश के टीकमगढ़, भिंड, सीधी, खरगोन, धार, बालाघाट जिले में नए मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे. गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि पूर्व में कैबिनेट की बैठक में 30 जून तक राष्ट्रीय कर्मचारियों के तबादले की तारीख तय की गई थी.
पीएम मोदी ने भ्रष्टाचारियों पर दी कार्रवाई करने की गारंटी- नरोत्तम मिश्रा
नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि बुधवार (28 जून) को कैबिनेट की बैठक में तबादले की ये तारीख आगे बढ़ा दी गई है, अब 7 जुलाई तक शासकीय कर्मचारियों के तबादले जिले के अंदर हो सकेंगे. उन्होंने कहा कि 14 जुलाई से 15 अगस्त तक मध्य प्रदेश के सभी विधायक मंत्री और सांसद क्षेत्र के विकास कार्यों को लेकर शिलान्यास करेंगे और आम लोगों के बीच बीजेपी के विकास कार्यों को पहुंचायेंगे. ग्रह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्पष्ट रूप से कहा है कि जो भ्रष्टाचार करेगा घोटाले बाजी करेगा, उस पर कार्यवाही की गारंटी देता हूं. उन्होंने यह भी कहा कि मध्य प्रदेश में आप एक किसान या एक बेरोजगार सामने लेकर आए, जिसका कांग्रेस की सरकार में 200000 का कर्जा माफ हुआ या फिर बेरोजगारी भत्ता मिला हो.
नारियल और घोषणाएं साथ लेकर चल रहे सीएम- जीतू पटवारी
कैबिनेट के फैसले पर कांग्रेस के पूर्व मंत्री और विधायक जीतू पटवारी ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि चुनावी साल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने हेलीकॉप्टर में खुद के साथ- साथ घोषणा और नारियल लेकर चल रहे हैं. मध्य प्रदेश की साढ़े सात करोड़ जनता ने पिछले 18 साल का कार्यकाल देखा है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अधिकांश घोषणाएं अधूरी है. ऐसी स्थिति में उन्होंने एक और घोषणा कर दी है. हालांकि जनता उनकी घोषणाओं के बारे में अच्छी तरह जानती है. उन्होंने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि धार्मिक नगरी उज्जैन में भी मेडिकल कॉलेज के स्थापना की घोषणा की गई थी, लेकिन दो साल बीत जाने के बाद भी काम शुरू नहीं हुआ. इन घोषणाओं और फैसले का हश्र जनता देखेगी.
ये भी पढ़ें: Watch: आरोपी प्रियांश के घर बुलडोजर लेकर पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ता, शिवराज सरकार पर भी लगाया आरोप