Bhopal News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) की अध्यक्षता में कैबिनेट (Cabinet) की आज यानी बुधवार को बैठक होगी. बैठक राजधानी भोपाल (Bhopal) में होगी. इस बैठक में कई अहम प्रस्ताव रखें जाएंगे. जिन पर चर्चा के बाद मंजूरी मिल सकती है. इस बैठक में अहम फैसला उज्जैन के महाकाल लोक (Mahakal Lok) का भी आने वाला है. उज्जैन महाकाल लोक के लिए प्रस्ताव तैयार किया गया है, यदि वह पास हुआ तो उज्जैन महाकाल लोक जाने वाले श्रद्धालुओं की जेब पर भार आ सकता है. 


इंदौर-उज्जैन मार्ग पर टोल 
भोपाल में बुधवार को आयोजित होने जा रही कैबिनेट की बैठक में इंदौर-उज्जैन मार्ग पर टोल लगाने का प्रस्ताव रखा जाएगा. यदि यह प्रस्ताव पास होता है, तो महाकाल लोक के दर्शन करने के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को पैसे खर्च करना पड़ सकता है. इसके अलावा कैबिनेट की बैठक में मछली पालन और उद्यानिकी के लिए नई योजना लांच करने के लिए प्रस्ताव रखा जाएगा. इसके अलावा स्टांप शुल्क में छूट, पीईबी का नाम कर्मचारी चयन बोर्ड करने क्रिमिनल ट्रैकिंग योजना की निरंतरता, हवाई पट्टी विस्तार, मोटर यान में शुल्क संशोधन, मुख्यमंत्री युवा अन्नदूत योजना, जीएसटी विक्रय गणना सहित अन्य प्रस्ताव रखे जाएंगे. 



Jabalpur News: वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने के लिए पात्र युवा कल से कर सकते हैं आवेदन, यहां पढ़ें पूरी डिटेल्स



महाकाल लोक से राजस्व बढ़ाने की प्लानिंग
मध्य प्रदेश सरकार द्वारा इंदौर-भोपाल मार्ग पर टोल लगाने का जो निर्णय लिया जा रहा है. उसके पीछे तर्क है कि, उज्जैन आने वाले ज्यादातर श्रद्धालु गुजरात सहित पश्चिमी राज्यों से आते हैं. महाकाल लोक के विस्तार के बाद यहां आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में इजाफा हुआ है. यदि इंदौर-उज्जैन मार्ग पर टोल लगाया जाता है कि सरकार के राजस्व में भी इजाफा होगा. इसी के चलते बुधवार को भोपाल में होने जा रही कैबिनेट की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी मिलने का अनुमान है.