MP Minister Test Corona Positive: देश में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. इस बीच मध्य प्रदेश भी इससे अछूता नहीं है. कोरोना किसी को भी अपनी चपेट में ले सकता है ऐसे में सभी को सावधान रहने की जरूरत है. इस बीच मध्य प्रदेश के पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री महेन्द्रसिंह सिसोदिया की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उन्होंने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है.  


मंत्री सिसोदिया ने ट्वीट करते हुए लिखा कि 'कोविड टेस्ट कराने पर मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. अतः मेरे सम्पर्क में आए सभी लोगों से मेरा निवेदन है कि कृपया खुद को आइसोलेट करें और अपनी जांच जल्द से जल्द करवाएं.'






राज्य में तेजी से बढ़ रहा कोरोना


मध्य प्रदेश में कोरोना ने कोहराम मचा रखा है. कोरोना की रफ्तार लगातार एमपी में तेज होते जा रही है. हर दिन हजारों की संख्या में कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं. सरकार कोरोना को रोकने के लिए लगातार प्रय़ास कर रही है पर जिस तेज गति से कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं वह सरकार के सभी प्रयासों को फेल करते हुए दिख रही है. बीते सोमवार को एमपी में 6970 नए कोरोना के मामले सामने आए थे. पूरे प्रदेश में इंदौर ही इस वक्त कोरोना का एपिकसेंटर बना हुआ है.


इंदौर में 44 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित


कोरोना के तीसरी लहर पूरे देश में आहट दे रही है. कोरोना के इसी खतरे के बीच इंदौर में पुलिस विभाग के 44 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. इन संक्रमितों में एक पुलिसकर्मी को अस्पताल में भर्ती भी कराना पड़ा है. वहीं 44 संक्रमित पुलिस कर्मियों में दो एडिशनल डीसीपी राजेश व्यास, जयवीर सिंह, एसीपी जयंत राठौर, टीआई डीबीएस नागर, संतोष दूधी और सविता चौधरी शामिल भी है.


यह भी पढ़ें-


MP New Excise Policy: शिवराज सरकार ने नई आबकारी नीति को दी मंजूरी, विदेशी शराब की कीमतों को लेकर आई ये खबर


Sehore News: सीहोर में इन पांच स्थानों पर लगाए जांएगे कैमरे, कचरा फेंकने वालों की पहचान कर होगी जुर्माने की कार्रवाई