Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश की राजनीति में स्वच्छ और ईमानदार छवि के रूप में पहचाने जाने वाले करण सिंह वर्मा भी मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की कैबिनेट में शामिल हो गए हैं. इससे पहले करण सिंह वर्मा पूर्व सीएम उमा भारती और शिवराज सिंह चौहान के भी मंत्रिमंडल में रह चुके हैं. करण सिंह को मंत्री पद मिलने के बाद उनके गृह जिले सीहोर और इछावर विधानसभा क्षेत्र में खुशी का माहौल है.


बता दें एक दिन पहले गठित हुए मध्य प्रदेश मंत्रिमंडल में सीहोर जिले की इछावर विधानसभा सीट से 8वीं बार विधायक चुने गए करण सिंह वर्मा भी कैबिनेट में शामिल हैं. गौरतलब है कि मोहन यादव के मंत्रिमंडल में सबसे सीनियर कैबिनेट मंत्री करण सिंह वर्मा ही है. करण सिंह वर्मा 1985 में पहली बार इछावर विधानसभा से विधायक चुने गए थे. वह पूर्व सीएम उमा भारती और शिवराज सिंह चौहान के मंत्रिमंडल में भी रह चुके हैं. करण सिंह वर्मा 1985 के बाद से लगातार 6 बार चुनाव जीते, हालांकि, 2017 में 7वीं बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. 


पूर्व सीएम शिवराज ने किया था वादा
इसके बाद 2018 में करण सिंह वर्मा फिर चुनाव जीते और 9वीं बार भी बीजेपी ने उन्हें प्रत्याशी बनाकर उतारा और उन्होंने कांग्रेस के शैलेन्द्र पटेल को चुनाव हराया. विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 15 नवंबर को इछावर विधानसभा के बिलकिसगंज गांव में सभा को संबोधित करने आए थे. इस दौरान पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने संबोधित करते हुए जनता से वादा किया था कि आप विधायक बनाओ, इस बार इन्हें (करण सिंह वर्मा) को बड़ा आदमी बनाऊंगा. पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान द्वारा किए वादे को बीजेपी ने अब करण सिंह वर्मा को मंत्री बनाकर पूरा किया है. 


दो बार मंत्री बनने का अनुभव
बता दें सीनियर विधायक करण सिंह वर्मा इससे पहले दो बार मंत्री रह चुके हैं. पूर्व सीएम उमा भारती और शिवराज सिंह चौहान की सरकार में वह मंत्री रह चुके हैं. शिवराज सिंह चौहान की सरकार में राजस्व विभाग जैसा महत्वपूर्ण पद करण सिंह वर्मा संभाल चुके हैं. अब मोहन यादव सरकार में भी वर्मा मंत्री बनाए गए हैं.



ये भी पढ़ें:




MP Cabinet Oath Ceremony: एमपी में कैबिनेट मंत्रियों की लिस्ट पर शिवराज सिंह चौहान की पहली प्रतिक्रिया, बोले- 'अनुभव की...'