Madhya Prdaesh News: मध्य प्रदेश के इंदौर (Indore) से ओंकारेश्वर जा रही श्रद्धालुओं की कार नदी में गिरने से दो यात्रियों की असमय मौत हो गई. यह घटना बड़वाह के पास की है जहां कार 30 फीट नीचे बिना रेलिंग वाली पुलिया से सीधे चोरल नदी में जा गिरी. एक्सीडेंट में दो यात्रियों की मौत हो गई और छह युवक घायल हैं. ये सभी इंदौर से ओंकारेश्वर दर्शन के लिए जा रहे थे. 


दरअसल, खरगोन जिले के बड़वाह के काटकूट मार्ग पर ग्राम बरझर के पास ओंकारेश्वर जा रहे इंदौर के युवाओं की कार एक बिना रेलिंग वाली पुलिया से करीब 30 फीट नीचे नदी में गिर गई. इस हादसे में दो युवकों की मौत हो गई है, जबकि अन्य 6 लोग घायल हो गए. युवाओं की एक्सयूवी कार नीचे गिरने की आवाज सुनते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और सभी को कार से बाहर निकालकर बड़वाह अस्पताल भेजा. घटना की सूचना मिलते की बड़वाह एसडीओपी अस्पताल पहुंचीं.


ग्रामीणों ने की मदद
वहीं यहां सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद इंदौर रेफर कर दिया गया. बताया जा रहा है कि, कुछ लोग ओखला में ओखलेश्वर हनुमान के दर्शन के बाद महिंद्रा एक्सयूवी से ओंकारेश्वर जा रहे थे. इसी दौरान अंधेरे में उनकी कार बिना रेलिंग की पुलिया से लगभग 30 फीट नीचे गिर गई. जोरदार आवाज के बाद ग्रामीण दौड़े उनकी मदद की. वहीं प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, गाड़ी गिरने के बाद कई बार पलटी. 


दो लोगों की हुई मौत
ग्रामीणों ने कार को पहले सीधा किया फिर कांच और दरवाजा तोड़कर अंदर कार में फंसे करीब 8 लोगों को बाहर निकाला. घायलों के परिचित जो अन्य वाहनों से पीछे पीछे आ रहे थे. उन्होंने सभी घायलों को बड़वाह शासकीय अस्पताल में पहुंचाया. यहां डॉक्टरों ने कुणाल नाम के युवक को मृत घोषित कर दिया. जबकि कुछ देर बाद एक अन्य युवक आकाश जाट की भी इलाज के दौरान मौत हो गई. जबकि 6 अन्य युवक घायल हो गए हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद इंदौर रेफर किया गया. 



ये भी पढ़ें


MP Elections 2023: आज नहीं आएगी कांग्रेस की लिस्ट, कमलनाथ बोले- 'अगले छह-सात दिनों में हम फैसला करेंगे'