Mandsaur News: सीबीआई ने रिश्वत लेते आयकर अधिकारी को किया गिरफ्तार, आज विशेष अदालत में किया जाएगा पेश
मध्य प्रदेश के मंदसौर में एक आयकर अधिकारी को एक कंपनी से पांच लाख रुपये की कथित रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है. सीबीआई आरोपी के परिसर में तलाशी कर रही है.
![Mandsaur News: सीबीआई ने रिश्वत लेते आयकर अधिकारी को किया गिरफ्तार, आज विशेष अदालत में किया जाएगा पेश Madhya Pradesh CBI arrests Income Tax officer taking bribe in Mandsaur Mandsaur News: सीबीआई ने रिश्वत लेते आयकर अधिकारी को किया गिरफ्तार, आज विशेष अदालत में किया जाएगा पेश](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/08/2ef9da4e7db3047e6101ad4f7f5b00a41667904991929571_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MP News: केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने मंगलवार को मध्य प्रदेश के मंदसौर में एक आयकर अधिकारी को एक कंपनी से पांच लाख रुपये की कथित रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है. सीबीआई द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, केन्द्रीय एजेंसी ने आयकर अधिकारी, मंदसौर (मध्य प्रदेश) के खिलाफ मिली शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया है.
क्या लिखा है विज्ञप्ति में?
विज्ञप्ति के अनुसार, शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि उनका फर्म महाराष्ट्र में इलेक्ट्रिक स्विच का निर्माण करता है, लेकिन उनके फर्म के कर मूल्यांकन मंदसौर (मध्य प्रदेश) स्थित आयकर कार्यालय में किया जा रहा है. उसमें शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि आयकर अधिकारी, मंदसौर ने पांच लाख रुपये की रिश्वत मांगी और मांग पूरी नहीं होने पर फर्म के खिलाफ आयकर विभाग द्वारा भारी जुर्माना लगाए जाने और छापा मारने की बात कही. शिकायत के आधार पर सीबीआई ने जाल बिछाया एवं आरोपी को शिकायतकर्ता से पांच लाख रुपये की मांग करते और धन स्वीकार करते हुए गिरफ्तार किया. आरोपी के परिसर में तलाशी की जा रही है. गिरफ्तार आरोपी को सीबीआई मामलों के विशेष न्यायाधीश की अदालत, इंदौर के समक्ष बुधवार को पेश किया जाएगा.
सीबीआई ने महाराष्ट्र की एक कंपनी की शिकायत पर मामला दर्ज किया था, जिसका कर निर्धारण मंदसौर स्थित आयकर कार्यालय द्वारा किया जा रहा था. आरोप था कि आयकर अधिकारी रामगोपाल प्रजापति ने पांच लाख रुपये की रिश्वत की मांग की और चेताया कि अगर भुगतान नहीं किया गया तो वह यह सुनिश्चित करेंगे कि विभाग द्वारा उनकी कंपनी पर छापे के साथ भारी जुर्माना लगाया जाए. शिकायत मिलने के बाद, सीबीआई ने जांच की, जिससे प्रथम दृष्टया पुष्टि हुई कि आरोपी अधिकारी रिश्वत की मांग कर रहा था. जांच एजेंसी के एक अधिकारी ने बताया कि टीम ने प्रजापति को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. सीबीआई प्रजापति को बुधवार को एक विशेष अदालत के समक्ष पेश करेगी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)