MP News: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इंदौर से इन शहरों को जोड़ने वाली फ्लाइट का किया शुभारंभ, IDCA में खिलाड़ियों को किया सम्मानित
MP News: इंदौर में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया दो दिवसीय दौरे पर हैं. जहां शहर के कई कार्यक्रमों में शिरकत करते हुए, उन्होंने इंदौर से गोंदिया, हैदराबाद विमान सेवा का वर्चुअल शुभारंभ किया.
![MP News: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इंदौर से इन शहरों को जोड़ने वाली फ्लाइट का किया शुभारंभ, IDCA में खिलाड़ियों को किया सम्मानित Madhya Pradesh Central Minister Jyotiraditya Scindia launched flight connecting these cities with Indore ANN MP News: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इंदौर से इन शहरों को जोड़ने वाली फ्लाइट का किया शुभारंभ, IDCA में खिलाड़ियों को किया सम्मानित](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/13/11b454f28113d0e681aba836fd2df037_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Madhya Pradesh News: इंदौर (Indore) में शनिवार और रविवार दो दिवसिय दौरे पर आए, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने रविवार सबसे पहले रेडिसन होटल (Radisson Hotel) में नगर विमानन मंत्रालय के कार्यक्रम में शिरकत कर गोंदिया (Gondia) से हैदराबाद (Hyderabad) और इंदौर को जोड़ने वाली फ्लाइट सेवा (Flight Service) का वर्चुअल शुभारंभ किया. इस मौके पर उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, "इंदौर शहर को हमेशा प्राथमिकता दी जाएगी क्योंकि, यह शहर मेरे परिवार जैसा है."
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताया कि, "बड़े शहरों के साथ ही अन्य क्षेत्रों से भी इंदौर को कनेक्टिविटी दिए जाने के लिए काम किया जा रहा है. प्रधानमंत्री द्वारा चलाई जा रही उड़ान पॉलिसी के तहत अभी तक 65 नए एयरपोर्ट बनाए गए हैं. देश के सभी राज्यों में कनेक्टिविटी को ध्यान में रखते हुए 405 रूट तैयार किए जा चुके हैं. इंदौर सांसद शंकर लालवानी द्वारा लगातार फ्लाइट की मांग पर चुटकी लेते हुए, उन्होंने कहा सांसद साहब का पेट अभी भरा नहीं है. वह कई मांगे कर रहे हैं, जिस पर आने वाले दिनों पर काम किया जाएगा.
आईडीसीए सम्मान समारोह में इन बड़ी हस्तियों को किया सम्मानित
वहीं सिंधिया दोपहर सयाजी होटल पहुंचे, जहां पर इंदौर आईडीसीए द्वारा सम्मान समारोह आयोजित किया गया था. यह सम्मान समारोह आईडीसीए से जुड़े हुए उन लोगों के लिए था, जो इंदौर का नाम गौरवान्वित कर रहे हैं. इस मौके पर सिंधिया द्वारा क्रिकेटर वेंकटेश अय्यर और तेज गेंदबाज आवेश खान के परिवार जन को सम्मान पत्र के साथ शाल, श्रीफल देकर सम्मानित किया. इनके अलावा परविंदर रैना, सुधीर असनानी, राजू सिंह चौहान और अमिताभ विजयवर्गीय को भी आईडीसीए के द्वारा मिली उपलब्धियों को देखते हुए सम्मानित किया गया.
दौरे के दौरान बीजेपी कार्यालय केंद्रीय मंत्री
इस दौरे के दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया बीजेपी कार्यालय भी गए. जहां पर उन्होंने बीजेपी की कोर कमेटी के सदस्यों के साथ चर्चा की, साथ ही उन्होंने ने बीजेपी नगर कार्यकारिणी में नवनियुक्त पदाधिकारियों से मुलकात कर उनसे परिचय प्राप्त किया. जिसके बाद मीडिया से चर्चा करते हुए सिंधिया ने कहा कि, "मैं भारतीय जनता पार्टी का एक साधारण कार्यकर्ता हूं. देश में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के नेतृत्व बहुत बेहतर काम हो रहा है.
उन्होंने कहा कि, "चार राज्यों के आए ऐतिहासिक चुनाव परिणाम से साबित है कि, डबल इंजन की सरकार बन गई है. केंद्र के साथ बीजेपी की अब
चार और राज्यों में भी सरकार है." सिंधिया ने कहा कि,"कांग्रेस मेरा अब अतीत हो चुका है और में अपने अतीत को याद रखना नहीं चाहता. वर्तमान में रहकर देश प्रदेश की जनता के लिए बेहतर विकास कार्य करने में इच्छुक हूं. सिंधिया ने कहा कि, एकआत्मावाद और मानवतावाद, अध्यात्म वाद हमारा संकल्प है और अंत्योदय हमारी कार्यप्रणाली.
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्रधानमंत्री के लिए कही यह बात
सिंधिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चल रही सरकार को लोखंड मुखी बताते हुए कहा कि, उनके नेतृत्व में आज देश में बेहतर काम और विकास कार्य हो रहा है. इसी के तहत मिशन 2023 में आगामी राज्य विधानसभा चुनाव जैसे मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान में बीजेपी प्रचंड बहुमत से जीत हासिल करेगी.
सिंधिया ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की तारीफ करते हुए कहा कि, 2 साल पूरी दुनिया के साथ ही राज्य के लिये भी काफी कठिन भरा रहा है. प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में राज्य सरकार बेहतर विकास कार्य किये हैं. मुख्यमंत्री ने इन 2 सालों में दिन रात मेहनत करके प्रदेश वासियों के लिए कई सौगात दी हैं.
यह भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)