Kuno National Park News : कूनो नेशनल पार्क में चीता शावक अपनी मां ज्वाला से दूर है. इकलौते बचे चीता शावक का कूनो नेशनल पार्क के वेटनरी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है. राहत भरी खबर यह है कि चीता शावक का 14 दिन में सवा किलो वजन भी बढ़ गया है. कूनो नेशनल पार्क प्रबंधन द्वारा जल्द ही चीता शावक को मां ज्वाला के पास छोड़ा जाएगा.
बता दें नामीबिया से लाई गई मादा चीता ज्वाला ने 24 मार्च को चार शावकों को जन्म दिया था. लेकिन चीता शावकों का वजन कम होने और गर्मी ज्यादा पडऩे की वजह से एक शावक की मौत हो गई थी, जबकि तीन बीमार हो गए थे. इन तीनों ही शावकों को 23 मई को पालपुर स्थित कूनो के वेटनरी अस्पताल में रखा गया था. इलाज के दौरान 25 मई को दो और शावकों की मौत हो गई थी, जबकि चाथे शावक का इलाज जारी है.
डॉक्टर रख रहे नजर
वेटनरी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती चौथे चीता शावक के स्वास्थ्य पर डॉक्टरों की टीम विशेष निगरानी बनाए हुए हैं. नामीबिया और दक्षिण अफ्रीका के डॉक्टरों से सलाह लेकर चीता शावक का इलाज किया जा रहा है. अच्छी खबर यह है कि चीता शावक के स्वास्थ्य में भी लगातार सुधार हो रहा है. अच्छी खबर यह है कि इलाज के लिए भर्ती चीता शावक के वजन में लगातार इजाफा होता जा रहा है. 23 मई को शावक का वजन डेढ़ किलो था, जो अब बढक़र पौने तीन किलो हो गया है.
छोड़ा जाएगा मां के पास
कूनो श्योपुर के डीएफओ पीके वर्मा के अनुसार चीता शावक के स्वास्थ्य में लगातार सुधार हो रहा है. चीता शावक का वजन भी बढ़ रहा है. चीता शावक को अब वापस मादा चीता ज्वाला के पास छोडऩे के लिए प्लान किया जा रहा है. जल्द ही चीता शावक को उसकी मां के पास छोड़ा जाएगा.
ये भी पढ़ें: MP News: सीएम शिवराज के गृह जिले में ढाई साल की मासूम बोरवेल में गिरी, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी