Chhatarpur News: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के एक गांव में गुरुवार को डेढ़ साल की एक बच्ची खेलते-खेलते अचानक खेत में बने एक बोरवेल में गिर गयी. लुगासी चौकी प्रभारी अतुल झा ने बताया कि छतरपुर जिला मुख्यालय से करीब 32 किलोमीटर दूर नौगांव थाना क्षेत्र के दोनी गांव में दोपहर करीब तीन बजे राकेश कुशवाहा की डेढ़ वर्षीय बेटी दिव्यांशी अपने खेत में खेलते-खेलते वहां बने खुले बोरवेल में गिर गई.


एंबुलेंस और ऑक्सीजन की भी व्यवस्था


अतुल झा ने कहा कि यह बच्ची बोरवेल में लगभग 15-20 फीट की गहराई में जाकर फंसी हुई है. उन्होंने बताया कि कि स्थानीय अधिकारियों ने पुलिस एवं सेना की टीम की मदद से बचाव अभियान शुरू कर दिया है. उन्होंने कहा कि जेसीबी मशीन से आसपास की मिट्टी की खुदाई कराई जा रही है और एम्बुलेंस और ऑक्सीजन की भी व्यवस्था कराई गई है. 






इसके साथ ही उन्होंने बताया कि मौके पर तहसीलदार सुनीता साहनी एवं नौगांव पुलिस थाना प्रभारी दीपक यादव भी मौजूद हैं.


Ujjain News: उज्जैन में 104 साल की महिला को लगी कोरोना वैक्सीन, सोशल मीडिया पर तस्वीर वायरल


Indore Corona Update: ओमिक्रोन के खतरे के बीच इंदौर में बढ़े कोरोना के केस, जिला प्रशासन उठा सकता है ये कदम