Chhatarpur News: नाबालिग से रेप मामले में पुलिस की कार्रवाई पर उठ रहे सवाल, मामले में TI समेत दो SI पर गिरी गाज
मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में नाबालिग किशोरी से रेप के मामले में एसपी ने बड़ी कार्रवाई की है. इस मामले में एसपी सचिन शर्मा ने एक ट्रैफिक इंस्पेक्टर और दो सब इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया है.
MP News: मध्य प्रदेश के छतरपुर (Chhatarpur) जिले में नाबालिग किशोरी से रेप मामले में लापरवाही बरतने पर कोतवाली टीआई (Traffic Inspector) और दो एसआई (SI) निलंबित कर दिया गया है. आरोप है कि पीड़ित किशोरी को कोतवाली में पुलिस ने पट्टों और लातों से रात भर पीटा था. जब वह बेहोश हो गई तो मां को अंदर बुलाया गया. छतरपुर शहर में 13 साल की नाबालिग बालिका से रेप के मामले में विवेचना में लापरवाही पाए जाने पर एसपी सचिन शर्मा ने कोतवाली थाना प्रभारी और दो सब इंस्पेक्टरों को निलंबित कर दिया है. कहा जा रहा है कि यह मामला मीडिया में आने के बाद डीजीपी सुधीर सक्सेना ने जांच आदेश दिए थे.
इनको किया गया है निलंबित
छतरपुर पुलिस के प्रवक्ता और डीएसपी शशांक जैन ने मंगलवार को बताया कि कोतवाली में एक नाबालिग से रेप के मामले में विवेचना में लापरवाही को एसपी सचिन शर्मा ने गंभीरता से लिया है. इस पर कोतवाली टीआई अनूप यादव, सब इंस्पेक्टर गुरुदत्त शेषा और महिला सब इंस्पेक्टर मोहिनी शर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.
MP News: भोपाल में सीएम शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में मंत्रिपरिषद की बैठक, इन 3 बड़ी योजनाओं को मिली मंजूरी
पुलिस द्वारा की गई लापरवाही
दरअसल, कोतवाली थाना अंतर्गत दलित समाज की 13 साल की बालिका 27 अगस्त को घर से गायब हो गई थी. पुलिस ने इस मामले में 28 अगस्त को गुमशुदगी की रिपोर्ट तो दर्ज की, लेकिन एफआईआर में बालिका की उम्र 18 साल बताई गई. इसके बाद बालिका 30 अगस्त को वापस मिल गई. उसने कोतवाली में पहुंचकर आरोपी बाबू खान पर रेप करने का आरोप लगाया लेकिन पुलिस ने रेप की एफआईआर एक सितंबर की शाम को दर्ज की. एफआईआर में नाबालिग के तीन दिन तक अपहृत रहने का जिक्र नहीं था. साथ ही उसकी उम्र भी 17 साल लिखी गई.
बाबू खान को किया गया गिरफ्तार
बाल कल्याण आयोग (CWC) में जब पीड़ित के बयान हुए तो उसने पुलिस द्वारा कोतवाली में रातभर रखने और मारपीट किए जाने के आरोप लगाए. जिससे वह बेहोश हो गई थी. बालिका की मां ने भी पुलिस द्वारा मारपीट करने की पुष्टि की. आरोप है कि इसके बाद कोतवाली में पदस्थ टीआई अनूप यादव रात में वर्दी में आरोपी को लेकर पीड़ित के घर पहुंच गए और मामले को रफा-दफा करने की कोशिश की. फिलहाल आरोपी बाबू खान को रेप के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है.