Madhya Pradesh: दोनों डिप्टी सीएम संग पीएम मोदी और अमित शाह से मिले मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव
CM Mohan Yadav met PM Narendra Modi: मध्य प्रदेश के CM मोहन यादव राजधानी दिल्ली में हैं. यहां वो केंद्रीय नेतृत्व से मुलाकात कर रहे हैं. यहीं से मध्य प्रदेश की नई कैबिनेट का रास्ता साफ होना है.
Madhya Pradesh Politics: मध्य प्रदेश की राजनीति पर असर डालने वाली मुलाकातों के दौर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शुरू हो गए हैं. इसी कवायद के तहत राज्य के नए मुख्यमंत्री मोहन यादव गुरुवार से दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं. अब इसी कवायद के तहत सीएम मोहन यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अममित शाह से मुलाकात की है.
मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री मोहन यादव पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलने पहुंचे. यहां उन्होंने शाह को पुष्प गुच्छ भेंट किया. जानकारो का कहना है कि वो मध्य प्रदेश के संभावित मंत्रियों की लिस्ट लेकर केंद्रीय नेतृत्व से मुलाकात कर रहे हैं. मुलाकातों के इन्ही दौर से होते हुए उन्हें उनकी कैबिनेट मिलेगी. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. पीएम मोदी से मुलाकात करने के दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव के साथ मध्य प्रदेश के दोनों उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला और जगदीश देवड़ा भी मौजूद थे.
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री शाह से हुई इन मुलाकातों की तस्वीरें ट्विटर (एक्स) पर साझा की. इसी के साथ उन्होंने बताया कि उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात कर मध्य प्रदेश के विकास, प्रगति और जनहित से जुड़ी कई योजनाओं के संबंध में मार्गदर्शन प्राप्त किया. गृह मंत्री अमित शाह से हुई मुलाकात को लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि उनसे राज्य की अलग-अलग जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर चर्चा हुई.
मध्य प्रदेश विधानसभा का सत्र संपन्न होने के बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव दिल्ली आ गए थे. यहां वो लगातार केंद्रीय नेतृत्व से मुलाकात कर रहे हैं. गुरुवार को मुख्यमंत्री मोहन यादव ने राज्य के राज्यसभा और लोकसभा सांसदों से मुलाकात की थी. इनमें विपक्षी दलों के सांसद भी शामिल रहे.