(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
MP CM Name: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम का एलान जल्द, कल होगी बीजेपी विधायक दल की बैठक
MP CM Face: एमपी में अगले मुख्यमंत्री के नाम को लेकर कयासों का दौर जारी है. बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व ने तीन सदस्यों वाली पर्यवेक्षक समिति का गठन किया है. सीएम चयन को लेकर कल भोपाल में बैठक होगी.
MP Chief Minister Name Discussion: मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर सोमवार (11 दिसंबर) को बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी. विधायक दल की बैठक को लेकर बीजेपी के केन्द्रीय नेतृत्व ने पर्यवेक्षक नियुक्त किए हैं. बताया जा रहा है कि यह पर्यवेक्षक रविवार (10 दिसंबर) की रात को राजधानी भोपाल पहुंच जाएंगे, जबकि इससे पहले बीजेपी के दिग्गज नेताओं का भोपाल पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है.
बता दें विधायक दल की बैठक को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है. विधायक दल की बैठक से एक दिन पहले ही आज नरेन्द्र सिंह तोमर, ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रहलाद पटेल सहित अनेक नेता भोपाल पहुंच रहे हैं. गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव में बीजेपी को मिली बंपर जीत के बाद अब मध्य प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री के पद को लेकर माथापच्ची चल रही है. बीते 20 साल में पहली बार बीजेपी के साथ यह नौबत आई है. आखिरकार सीएम फेस के लिए अब बीजेपी के केन्द्रीय नेतृत्व ने पर्यवेक्षक नियुक्त किए हैं.
आज भोपाल पहुंचेंगे पर्यवेक्षक
केन्द्रीय नेतृत्व ने मध्य प्रदेश में आयोजित होने वाली विधायक दल की बैठक के लिए तीन पर्यवेक्षकों को नियुक्ति किया है. इनमें हरियाणा के सीएम मनोहरलाल खट्टर सहित ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. के. लक्ष्मण, राष्ट्रीय सचिव आशा लाकड़ा शामिल हैं. यह पर्यवेक्षक रविवार (10 दिसंबर) की रात को राजधानी भोपाल पहुंच जाएंगे.
कल शाम चार बजे होगी बैठक
बीजेपी द्वारा नियुक्त किए गए पर्यवेक्षक मनोहरलाल खट्टर, ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. के. लक्ष्मण और राष्ट्रीय सचिव आशा लाकड़ा सोमवार (11 दिसंबर) को मध्य प्रदेश के बीजेपी विधायकों से चर्चा करेंगे. बीजेपी के यह विधायक जिस भी नेता का समर्थन करेंगे, उसकी रिपोर्ट पर्यवेक्षकों द्वारा केन्द्र को सौंपी जाएगी. जिसके बाद मध्य प्रदेश में सीएम का चेहरा स्पष्ट हो जाएगा. विधायक दल की बैठक सोमवार (11 दिसंबर) शाम चार बजे आयोजित होगी.
ये भी पढ़ें: