MP News: मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में सामान की जगह मिलेगा इतने रुपये का चेक, CM शिवराज ने इसलिए लिया फैसला
Madhya Pradesh News: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सरकार बहनों के सशक्तिकरण के लिए निरंतर कार्य कर रही है. प्रदेश में बिटिया अब बोझ नहीं वरदान बन गई हैं.
Mukhyamantri Kanya Vivah Yojana: मध्य प्रदेश की 'मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना' में कन्या को दिए जाने वाले सामान की जगह अब उन्हें चेक दिया जाएगा. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इसको लेकर एलान किया है. इस योजना के तहत कन्याओं को 56 हजार रुपये दिए जाएंगे.
दरअसल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुरहानपुर जिले के शाहपुर में पूर्व सांसद नंदकुमार चौहान की प्रतिमा का अनावरण किया और अनेक विकास व निर्माण कार्यों का लोकार्पण भी किया. इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में कन्या को दी जाने वाली सामग्री के संबंध में कुछ शिकायत मिलने पर यह निर्णय लिया गया है कि अब कन्या को सामग्री के स्थान पर योजना की पूरी राशि 56 हजार रुपये का चेक दिया जाएगा.
'1 अप्रैल के शराब के अहाते बंद'
इसके अलावा सीएम शिवराज ने ये भी बताया कि मध्य प्रदेश में आगामी एक अप्रैल से सभी शराब के अहाते बंद कर दिए जाएंगे. यही नहीं शराब पीकर वाहन चलाने पर वाहन चालक का लाइसेंस निरस्त किया जाएगा.
'बेटियां बोझ नहीं वरदान'
इससे पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को बहनों ने केले के रेशे से बना रक्षा-सूत्र बांधा. साथ ही प्रदेश में लाडली बहना योजना शुरू करने के लिए केले के पत्ते पर धन्यवाद और बधाई संदेश मुख्यमंत्री को सौंपा. उन्होंने कहा सरकार बहनों के सशक्तिकरण के लिए निरंतर कार्य कर रही है. प्रदेश में बिटिया अब बोझ नहीं वरदान बन गई हैं.
'लाडली बहना योजना लाएगी जिंदगी में उजाला'
सीएम शिवराज ने आगे कहा कि बहनों की जिंदगी में लाडली बहना योजना नया प्रकाश लेकर आएगी. मुझे आज बहनों ने केले के रेशे और हल्दी की गांठ की राखी बांधी है, मैं वादा करता हूं कि बहनों की आन, शान और सम्मान में कभी कमी नहीं आने दूंगा.
ये भी पढ़ें