भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Sing Chouhan) उत्तराखंड (Uttarakhand) में एक होटल में फिसलकर गिर पड़े. यह घटना सीढ़ी से उतरते समय हुई. हालांकि साथ चल रहे सुरक्षाकर्मियों ने फौरन सीएम को उठाया जिसके बाद शिवराज सिंह संभल कर आगे बढ़ गए. बता दें कि उत्तराखंड में उधम सिंह नगर के काशीपुर स्थित होटल में यह हादसा हुआ.


भोपाल में सीएम ने काशी-विश्वनाथ यात्रा के तीर्थयात्रियों का स्वागत किया


सीढियों से गिरे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भोपाल में पूरी तरह से स्वस्थ नजर आए. उन्होंने यहां  के रानी कमलापति स्टेशन में मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत काशी-विश्वनाथ की यात्रा के लिए रवाना हो रहे यात्रियों का स्वागत किया. मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा इस संबंध में ट्वीट भी किया गया जिसमें लिखा गया है, “ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा रानी कमलापति स्टेशन, भोपाल से मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के पुन: प्रारंभ अवसर पर तीर्थ यात्रियों को शॉल, श्रीफल, तुलसी की माला से सम्मानित किया गया.इस अवसर पर मंत्री उषा ठाकुर भी उपस्थित रहीं.




उत्तराखंड में शादी समारोह में भाग लेने गए थे सीएम शिवराज
वहीं उत्तराखंड की घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक शादी समारोह में भाग लेने उत्तराखंड गए थे.यहां वे होटल की सीढ़ियों से फिसलकर गिर पड़े. इस दौरान साथ चल रहे सुरक्षाकर्मियों ने आनन-फानन में उन्हें उठाया और फिर सभी आगे के लिए रवाना हो गए.


सीएम शिवराज पूरी तरह स्वस्थ
उत्तराखंड में उधम सिंह नगर के काशीपुर स्थित एक बड़े होटल में यह घटना हुई. बता दें कि जिले के काशीपुर में सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री शिव प्रकाश के भतीजे की शादी का प्रतिभोज कार्यक्रम रखा गया था.इसमें शरीक होने देश के कई राज्यों से बीजेपी के मुख्यमंत्री और बड़े नेता आए हुए थे. इन्हीं मेहमानों में मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान भी शामिल थे.इधर भोपाल में सीमा हाउस ने बताया कि शिवराज सिंह पूरी तरह स्वस्थ हैं औऱ मंगलवार को अपने निर्धारित कार्यक्रम के लिए निकल पड़े.


ये भी पढ़ें


Madhya Pradesh News: पीड़ित परिवारों को मिलेगी आर्थिक मदद, मामा का फर्ज निभाएंगे CM शिवराज सिंह चौहान


Neemuch News: शादी के बाद पत्नी ने की पढ़ाई करने की मांग तो पति ने दिया तीन तलाक, अब खा रहा जेल की हवा