Madhya Pradesh News: आज से तीन दिन यूपी में रहेंगे सीएम शिवराज, जानिए कब कहां क्या कार्यक्रम
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज से तीन दिवसीय उत्तर प्रदेश के प्रवास पर रहेंगे. वे इस दौरान बनारस और अयोध्या में रहेंगे और कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे.
![Madhya Pradesh News: आज से तीन दिन यूपी में रहेंगे सीएम शिवराज, जानिए कब कहां क्या कार्यक्रम Madhya Pradesh Chief Minister Shivraj Singh Chouhan three day stay Uttar Pradesh Banaras Ayodhya Bhopal Banaras attend Ganga Aarti Madhya Pradesh News: आज से तीन दिन यूपी में रहेंगे सीएम शिवराज, जानिए कब कहां क्या कार्यक्रम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/20/f6077da1d3170693f78d3bd0668b8e8f_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज से तीन दिवसीय उत्तर प्रदेश के प्रवास पर रहेंगे. वे इस दौरान बनारस और अयोध्या में रहेंगे और कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. आधिकारिक तौर पर दी गई जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री चौहान आज दोपहर भोपाल से प्रस्थान कर बनारस पहुंचेंगे, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री बैठक और गंगा आरती में शामिल होंगे.
जानिए कार्यक्रम
मुख्यमंत्री चौहान 14 दिसंबर को बनारस में प्रधानमंत्री मोदी की उपस्थिति में आमंत्रित राज्यों के मुख्यमंत्री कॉन्क्लेव में सम्मिलित होंगे. कॉन्क्लेव में सभी राज्यों के मुख्यमंत्री अपने राज्यों की बेस्ट प्रेक्टिस और किए गए नवाचारों से अवगत कराएंगे. साथ ही राज्य और केंद्र सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं की उपलब्धियों पर प्रेजेंटेशन देंगे.
अयोध्या पहुंचकर रामलला के दर्शन करेंगे
बताया गया है कि मुख्यमंत्री चौहान 15 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आमंत्रित राज्यों के मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्रियों के साथ अयोध्या पहुंचकर भगवान श्री राम लला के दर्शन करेंगे. मुख्यमंत्री चौहान इसी दिन शाम को अयोध्या से भोपाल के लिए रवाना होंगे. बताया गया है कि मुख्यमंत्री चौहान सोमवार को दोपहर 12 बजे तक भोपाल में विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे, और उसके बाद लखनऊ के लिए वायुयान से प्रस्थान कर जाएंगे. चौहान की 15 दिसंबर को भोपाल वापसी होगी.
ये भी पढ़ें:
UP Election 2022: अखिलेश यादव पर बरसे जेपी नड्डा, यूपी चुनाव को लेकर किया ये बड़ा दावा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)