Jabalpur News: कामाख्या, रामेश्वरम, अयोध्या, तिरुपति और पुरी की धार्मिक यात्रा के लिए मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन (Chief Minister Teerth Darshan) की ट्रेन कल शुक्रवार को जबलपुर (Jabalpur) से रवाना होगी. हालांकि,ये ट्रेन आज गुरुवार को ही इंदौर (Indore) से चलेगी और अगले दिन यानी शुक्रवार को जबलपुर आएगी. 6 दिन की धार्मिक यात्रा में इंदौर,जबलपुर और उज्जैन के यात्री शामिल होंगे. इस धार्मिक यात्रा की वापसी 11 अक्टूबर को होगी. मध्यप्रदेश के 16 जिलों से करीब 5 हजार बुजुर्ग तीर्थ यात्रा पर रवाना होंगे. यहां बता दें कि जबलपुर संभाग के मंडला, बालाघाट,जबलपुर जिले के 250-250 तीर्थ यात्री और डिंडोरी जिले के 225 यात्री तीर्थ यात्रा पर रवाना होंगे.
कोविड वेक्सीनेशन सर्टिफिकेट होगा जरूरी
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत आज 6 अक्टूबर को जगन्नाथ पुरी तीर्थ जाने के लिए ट्रेन इंदौर से रवाना होगी. ये ट्रेन 7 अक्टूबर शुक्रवार को सुबह 3:55 बजे जबलपुर रेलवे स्टेशन पर आएगी और सुबह 4:10 बजे यहां से प्रस्थान करेगी. प्रभारी अधिकारी ने कहा है कि जिन यात्रियों को टिकट प्राप्त होती है. वो यात्री यात्रा के समय अपना मूल आधार कार्ड, कोविड वेक्सीनेशन सर्टिफिकेट की छाया प्रति अनिवार्य रूप से अपने पास रखें. मंदिर दर्शन और यात्रा के समय मास्क लगाना अनिवार्य है.
चाय-नाश्ता-भोजन की मिलेगी सुविधा
यात्रा के दौरान यात्रियों को भोजन, नाश्ता,चाय और पानी की व्यवस्था आईआरसीटीसी करेगा. यात्रियों को तीर्थ स्थल तक बसों से लाने ले जाने और ठहरने की व्यवस्था भी आईआरसीटीसी के जिम्मे होगी. इस दौरान सरकार की तरफ से यात्रियों को तुलसी माला और स्मृति चिह्न भी दिए जाएंगे. यात्रा के दौरान भजन संध्या भी होंगी.डॉक्टर,सुरक्षाकर्मी और कर्मचारी यात्रा के साथ में रहेंगे.
16 जिलों के यात्री शामिल
इस तीर्थ दर्शन यात्रा में इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, मुरैना, दतिया, बैतूल, विदिशा, सीहोर, धार, उज्जैन, बालाघाट, मंडला और डिंडोरी जिले के चयनित बुजुर्ग यात्री शामिल होंगे.