Bhopal News: मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव अनुराग जैन ने मध्य प्रदेश पुलिस अकादमी भोपाल में प्रशिक्षणरत वर्ष 2022-23 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के 11 अधिकारियों से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि वर्तमान समय टेक्नोलॉजी का है और नई तकनीक का इस्तेमाल करते हुए हमेशा अपडेट रहने से पुलिसिंग आसान हो जाती है.
श्री जैन ने प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारियों का किया मार्गदर्शन
मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव अनुराग जैन का प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारियों को मार्गदर्शन प्राप्त हुआ. मंत्रालय में मध्य प्रदेश पुलिस अकादमी में प्रशिक्षणरत आईपीएस अधिकारियों ने मुख्य सचिव से मुलाकात की. इस मौके पर मुख्य सचिव श्री जैन सभी अधिकारियों से परिचय प्राप्त करने के बाद भविष्य में पुलिस अधिकारी के रूप में कार्य करने की योजना के बारे में जानकारी हासिल की.
वर्तमान समय टेक्नोलॉजी का है
11 आईपीएस अधिकारियों ने एक के बाद एक अपनी कार्य योजना मुख्य सचिव के सामने रखी. इसके बाद मुख्य सचिव अनुराग जैन ने आईपीएस अधिकारियों को आमजन की शान से अपेक्षाएं और ईमानदारी से कार्य पूरा करने की सीख दी. इसके अलावा, उन्होंने यह भी कहा कि वर्तमान युग टेक्नोलॉजी का है. ऐसे में नई टेक्नोलॉजी से हमेशा अपडेट रहने से कार्य में सफलता मिलती है. आईपीएस अधिकारियों ने इस मुलाकात के बाद काफी खुशी और संतोष जाहिर किया.
आईपीएस बोले- "सर आगे भी मार्गदर्शन की आवश्यकता"
आईपीएस अधिकारियों ने इस मुलाकात के बाद मुख्य सचिव अनुराग जैन का धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्हें भविष्य में भी उनके मार्गदर्शन की आवश्यकता रहेगी. चीफ सेक्रेटरी ने आगे भी आईपीएस अधिकारियों से मुलाकात करने की बात कही. मुख्य सचिव अनुराग जैन ने आईपीएस अधिकारियों से कहा कि प्रशासन और पुलिस विभाग समाज के बीच काम करने वाले ऐसे डिपार्टमेंट है जिसका सीधा संबंध लोगों से रहता है. आईपीएस मुख्य सचिव अनुराग जैन का मार्गदर्शन पाकर खुश हुए.
यह भी पढ़ें- रीवा के मऊगंज में एंबुलेंस के अंदर नाबालिग लड़की से हैवानियत, जीजा और चालक गिरफ्तार