MP News: बच्चों को जहर देकर सुलाया फिर पत्नी पर किया जानलेवा हमला, आरोपी पति फरार
MP News: रतलाम के जावरा हुसैन में एक व्यक्ति ने धारदार हथियारों से पत्नी पर हमला कर दिया, इससे पहले उसने अपने दोनों बच्चों को जहर दे दिया. आरोपी फरार हो गया है, जबकि घायल महिला का इलाज जारी है.
Ratlam: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के रतलाम (Ratlam) के जावरा हुसैन टेकरी (Javra Hussain Tekri) क्षेत्र में पति ने पत्नी को चाकू मारकर घायल कर दिया, जबकि उसके दोनों बच्चे भी मृत अवस्था में पाए गए. आशंका जताई जा रही है कि, पति ने बच्चों को जहर दे कर मारने के बाद, पत्नी पर चाकू से हमला कर फरार हो गया. फिलहाल घायल पत्नी को अस्पताल में भर्ती करवाया दिया गया, जहां उसका इलाज जारी है. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
जावरा हुसैन इलाज के लिए आया था आरोपी
इस मामले में आरोपी व्यक्ति दिनेश चौहान मंगलवार को इंदौर से जावरा इलाज के लिए आया था, जहां वह रविवार सुबह से ही गायब है. वहीं आरोपी दिनेश चौहान के दोनों बच्चे, बेटा आदित्य उम्र 16 साल और बेटी राखी संदिग्ध अवस्था में बिस्तर से मिले. दोनों बच्चों के मुहं से झाग निकल रहा था.
आरोपी दिनेश चौहान ने पत्नी अनिता पर चाकू से हमला कर उसकी जान लेने की कोशिश की. पुलिस को घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गई, जिसके बाद पुलिस ने तीनों को सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां दोनों बच्चों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया और घायल पत्नी को प्राथमिक उपचार के बाद रतलाम के हॉस्पिट में रेफर कर दिया.
घटना के बारे में पुलिस ने बताई यह बात
वहीं घटना की जानकारी मिलते ही एडिशनल एसपी सुनील पाटीदार, एसडीओपी सहित संबंधित थाना क्षेत्र की पुलिस मौके पर पहुंच गई. इस घटना के संबंध में एडिशनल एसपी ने बताया कि, "यह परिवार पिछले मंगलवार को इंदौर से जावरा हुसैन टेकरी आया हुआ था. दोपहर में सूचना मिली थी की एक महिला और दो बच्चे घायल और अचेत अवस्था में पड़े हुए हैं." उन्होंने आगे बताया कि, "घटना की सूचना मिलते ही जब मौके पर पुलिस पहुंची तो, पुलिस टीम ने पाया कि महिला घायल है. जबकि दोनों बच्चे सोते हुए बिस्तर पर पड़े हैं."
एडिशनल एसपी ने बताया कि, "मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस ने दोनों बच्चों और महिला को अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां डॉक्टरों ने दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया." उनहोंने बताया कि, " महिला पर धारदार हथियार से हमला हुआ है, पोस्टमार्टम के बाद बच्चों की मौत कारणों का पता चल सकेगा." पुलिस ने बताया कि, मामला संदेहास्पद है फ़िलहाल फरार पति पर हत्या व जानलेवा करने का मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें: