Watch: मध्य प्रदेश के उमरिया में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी और पुलिस के बीच झड़प, एक ASI और एक अन्य पुलिस कर्मी घायल
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के उमरिया में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी और पुलिस के बीच मंगलवार को झड़प हो गई. पुलिस पर हमले करने की भी खबर है.
MP News: मध्य प्रदेश के उमरिया में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी और पुलिस के बीच आज उस समय झड़प हो गई, जब वे धरना दे रहे थे. पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पानी की बौछार का इस्तेमाल किया. पथराव भी शुरू हो गया. इस दौरान लोगों के घायल होने की सूचना है.
जानकारी के मुताबिक गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओ पर पुलिस ने लाठी भांजी. पुलिस ने लाठीचार्ज कर प्रदर्शन कारियों को तितर-बितर किया.जनजातीय कार्य मंत्री मीना सिंह पर आरोप लगाते हुए जनजातीय कार्य विभाग में करोड़ों रुपये के भ्रष्टाचार किये जाने का आरोप लगाया है.
इस मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद है.पुलिस के बार बार समझाइस देने के बाद भी 4 घंटे से सड़क जाम कर स्टेशन चौराहा (रानी दुर्गावती चौंक) में कार्यकर्ता प्रदर्शन का रहे थे. इससे पहले पुलिस पर भी हमला किया गया. हमले में एक ASI और एक अन्य पुलिस कर्मी घायल बताए गए हैं. स्थिति बेकाबू होते देख पुलिस ने कार्रवाई की है. मौके पर अफरा- तफरी का माहौल बन गया. यह मामला जिला मुख्यालय के रेलवे स्टेशन चौराहा (रानी दुर्गावती चौंक)का है.
ये भी पढ़ें: MP Election 2023: उम्मीदवारों की लिस्ट पर कांग्रेस नेता का बड़ा हमला, कमलनाथ बोले- 'हार स्वीकार कर चुकी है बीजेपी...'