Watch: जबलपुर में दिग्विजय सिंह बोले- हम हिंदुत्व को नहीं मानते धर्म, ये सिर्फ राजनीतिक एजेंडा
Digvijay Singh On Bajrang Dal: मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने बजरंग दल पर भी जमकर निशाना साधा. दिग्विजय ने कहा कि जो दल नफरत फैलाने का काम करता है. उस दल पर प्रतिबंध लगाना ही चाहिए.
Madhya Pradesh Politics: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने हिंदुत्व को लेकर एक बार फिर बयान दिया है. जबलपुर में पत्रकारों से चर्चा में दिग्विजय सिंह ने कहा कि हम हिंदुत्व को धर्म नहीं मानते हैं. हिंदुत्व केवल राजनीतिक एजेंडा है, जो डंडा मारो और घर तोड़ो की राजनीति पर आधारित है. उन्होंने आगे कहा कि कहा कि हम सनातन धर्म वाले हैं और हम सनातन को ही धर्म मानते हैं.
पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह ने बजरंग दल पर भी जमकर निशाना साधा. दिग्विजय ने कहा कि जो दल नफरत फैलाने का काम करता है. उस दल पर प्रतिबंध लगाना ही चाहिए. सुप्रीम कोर्ट भी ऐसा कह चुका है. उन्होंने कहा कि बजरंग दल के नेता बलराम सिंह पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई (ISI) के लिए जासूसी करते पकड़े गए हैं. आखिर बीजेपी ने इन पर एनएसए क्यों नहीं लगाया?
'मंत्री और विधायक केवल बिजनेस कर रहे हैं'
मीडिया से बातचीत में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने वर्तमान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर भी सीधा हमला बोला. दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाया कि मध्य प्रदेश में बीजेपी सरकार नहीं चला रही है, बल्कि व्यवसाय कर रही है. मुख्यमंत्री की मिलीभगत से ही पूरा काम हो रहा है. बीजेपी के मंत्री और विधायक केवल बिजनेस कर रहे हैं. दिग्विजय सिंह ने जबलपुर की पनागर विधानसभा सीट से बीजेपी के विधायक सुशील इंदु तिवारी पर भी सीधा हमला बोला.
प्रदेश भर में झूठे मामले दर्ज कराए जा रहे है
दिग्विजय सिंह ने कहा कि मध्यप्रदेश में पीडीएस का पूरा काम बीजेपी विधायक सुशील तिवारी के पास है, जिसमें से 30% से 40% अनाज वह बाजार में बेच रहे हैं. लेकिन, कोई भी बोलने वाला नहीं है. दिग्विजय सिंह ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर पूरे प्रदेश भर में झूठे मामले दर्ज कराए जा रहे है. उन्होंने ने कहा कि मैं देशद्रोही नहीं हूं बल्कि नफरत फैलाने वाले देशद्रोही है. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा पर भी दिग्विजय सिंह ने सीधा हमला बोला और कहा कि गृहमंत्री सबसे बड़ा झूठा है.
उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की लाडली बहना योजना पर भी तंज कसा. दिग्विजय ने आरोप लगाया कि बीजेपी के कार्यकर्ता धमकी दे रहे हैं कि अगर सरकार नहीं बनी तो महिलाओं के खातों में 1000 रुपये नहीं डाला जाएगा. शिवराज को बीस साल तक बहनों की याद नहीं आई. अब कहीं नाच रहे है तो कहीं बच्चों को गोद मे उठा रहे है.
चुनाव आयोग कांग्रेस को ही निशाने पर रखती है
चर्चा के दौरान दिग्विजय सिंह ने कर्नाटक के चुनाव के दौरान चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर भी सवाल उठाए. संप्रभुता के बयान को लेकर चुनाव आयोग ने सोनिया गांधी को नोटिस जारी किया था. जिस पर दिग्विजय सिंह ने कहा कि चुनाव आयोग कांग्रेस को ही निशाने पर रखती है. बीजेपी ने पूरे चुनाव में धर्म के नाम पर वोट मांगे लेकिन चुनाव आयोग को इस पर कोई नजर नहीं हैं.