मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर तीखा और बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि राहुल गांधी ने पहले भी भारत जोड़ो यात्रा निकाली थी. अब एक बार फिर वे यात्रा निकाल रहे हैं, वह खुद ही दिग्भ्रमित हैं.


भगवान महाकाल की नगरी उज्जैन में अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने शनिवार की रात उज्जैन में ही बिताई. रविवार सुबह एबीपी न्यूज़ से चर्चा के दौरान मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि राहुल गांधी को यह तय करना है कि उन्हें आखिर करना क्या है ? वह खुद और पार्टी के लिए क्या करना चाहते हैं ? उन्होंने कहा कि वह खुद ही दिग्भ्रमित हैं. उन्होंने पहले भी भारत जोड़ो यात्रा निकाली थी, जिसका कोई असर नहीं पड़ा.


इस बार फिर भी एक न्याय यात्रा निकाल रहे हैं. इससे कोई असर पड़ने वाला नहीं है. गौरतलब है कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा मध्य प्रदेश से भी होकर गुजरेगी.  मध्य प्रदेश के 9 जिलों से यह यात्रा गुजर रही है. इसमें मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का गृह नगर उज्जैन भी शामिल है. 


रात रुकने की मिथक भी तोड़ दी डॉक्टर यादव ने


मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने एबीपी न्यूज़ से चर्चा के दौरान यह भी कहा कि यह मिथक हमेशा फैलाई गई थी कि रात में कोई भी मुख्यमंत्री उज्जैन में नहीं रूकता है. लेकिन यह गलत है पूरी सृष्टि भगवान महाकाल के अधीन है. ऐसे में कोई कहीं भी भगवान महाकाल की नजरों से नहीं बच सकता है. उन्होंने कहा कि वह भी भगवान महाकाल के आशीर्वाद से ही मुख्यमंत्री बने हैं. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव दूसरी बार सीएम बनने के बाद अपने घर उज्जैन में रात गुजर चुके हैं. 


यह भी पढ़ें: MP Crime News: अवैध खनन रोकने पहुंची फॉरेस्ट विभाग की टीम पर जानलेवा हमला, डिप्टी रेंजर समेत तीन अधिकारी घायल