WATCH: छिंदवाड़ा में कमलनाथ पर CM मोहन यादव का इशारा? कहा- 'आज नहीं तो कल हमारे...'
Chhindwara News: सीएम मोहन यादव आज छिंदवाड़ा दौरे पर पहुंचे जहां उन्होंने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने एलान किया कि प्रदेश की कोई जनकल्याणकारी योजना बंद नहीं होगी.
MP Politics: मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव बुधवार को कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा पहुंचे. यहां उन्होंने पूर्ववर्ती कांग्रेस की सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने नाम न लेते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ के बीजेपी में शामिल होने को लेकर चली अटकलों पर भी बयान दिया है.
सीए मोहन यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश के अंदर लंबे समय तक कांग्रेस की सरकार रही थी लेकिन कांग्रेस की सरकार में रहते रहते मध्य प्रदेश की हालत क्या थी. आज बदलते मोड़ में मोदी जी का समय है. बीजेपी की सरकार है, गरीबों की सरकार है.
VIDEO | Here's what Madhya Pradesh CM Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) said while addressing a rally in Chhindwara.
— Press Trust of India (@PTI_News) February 21, 2024
"We won't tolerate the disrespect of poor people. If, in this democracy, we don't work for the welfare of the poor, then what's the use of having a double-engine… pic.twitter.com/kA0lCfbi0K
सीएम ने कहा कि ड्राइवर का अपमान हो जाए और मुख्यमंत्री हाथ पर हाथ रखकर बैठा रहे कभी हो सकता है क्या ? असंभव. उन्होंने कहा कि गरीब आदमी के साथ खड़ा होना बीजेपी सरकार की प्राथमिकता है. इसे लेकर उन्होंने अपने मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण की याद दिलाई.
प्रदेश की कोई जनकल्याणकारी योजना बंद नहीं होगी, मैं आपको आश्वासन देता हूँ कि हमारी सरकार संकल्प पत्र का अक्षरशः पालन करेगी। pic.twitter.com/PGPOsbtqBM
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) February 21, 2024
उन्होंने कहा कि मोदी जी के रहते रहते आज 25 करोड़ से ज्यादा गरीब लोग गरीबी रेखा से बाहर आए हैं. करीब ढाई करोड़ से ज्यादा आबादी हमारी मध्य प्रदेश में गरीबी की रेखा से बाहर आई. यह गौरव का क्षण है, जहां कांग्रेस के शासन में जो कुव्यवस्था थी.
कमलनाथ का नाम न लेते हुए दिया ये बयान
सीएम मोहन ने मुस्कुराते हुए कहा कि काल के प्रवाह में हमारे भी बीच में से कई लोगों के मन डावाडोल हो रहा है. आज नहीं कल हमारे परिवार में सम्मिलित होंगे. दुनिया में कोई रोक नहीं सकता है क्योंकि सत्य तो एक ही है कोई आज आयेगा कोई कल आएगा. आने वाले का स्वागत और स्वागत इसलिए नहीं कि राजनीतिक दल बढ़ाना है स्वागत इसलिए कि हमको भारत की सेवा करना है. मध्य प्रदेश को आगे बढ़ाना है.
साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश की कोई जनकल्याणकारी योजना बंद नहीं होगी, मैं आपको आश्वासन देता हूं कि हमारी सरकार संकल्प पत्र का अक्षरशः पालन करेगी.
ये भी पढ़ें: WATCH: कमलनाथ पर चली अटकलों पर कैलाश विजयवर्गीय बोले- 'समझ नहीं आया, उनके जैसे समझदार नेता...'