Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव एक्शन मोड में हैं. इसी क्रम में आज सीएम मोहन यादव सागर पहुंचे, जहां उन्होंने जिले के लिए एक बड़ा एलान कर दिया. उन्होंने कहा कि सागर की लंबे से उठ रही मांग को देखते हुए यहां जल्द ही यूनिवर्सिटी बनाई जाएगी. साथ ही उन्होंने कहा कि कुछ सड़कों के साथ और भी विकास करेंगे. सीएम मोहन यादव ने कहा कि जनता के विकास के काम जल्द पूरा करने का प्रयास करेंगे.


'इसी सत्र से मिलेगा विश्वविद्यालय'
अपने सागर दौरे पर रहे मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, "हमने निर्णय लिया है कि इसी सत्र से सागर को एक विश्वविद्यालय मिलेगा. ये वर्षों पुरानी मांग है जिसका हम समाधान कर रहे हैं. विकास के मुद्दों पर जो भी मांग होगी हम उसे बहुत जल्द पूरा करने की कोशिश करेंगे."


 






'विकास की मांग को जल्द करेंगे पूरा'
इसके अलावा जिन जिलों के स्थानीय विधायकों के जो प्रस्ताव हैं और जो कठिनाइयां हैं, वहां अधिकारियों को कहा गया है कि मिलजुल करके उनका हल निकालें. मैं उम्मीद कर रहा हूं जनता के विकास की जो भी मांगें सामने आती हैं उन्हें पूरा करने के लिए जल्द प्रबंध करेंगे.


गौरतलब है कि सागर जिले में लंबे समय से विश्वविद्याल की मांग की जा रही थी. वहीं अब मुख्यमंत्री ने एलान कर दिया है कि सागर जिले की ये बरसों पुरानी मांग जल्द ही पूरी कर दी जाएगी.


ये भी पढ़ें


Ram Mandir Opening: 'राम मंदिर अखंड भारत की ओर एक कदम...', रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले बोले- CM मोहन यादव