MP Latest News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज (1 नवंबर 2024) को उज्जैन में तिलकेश्वर गौशाला पहुंचकर गौ सेवा करेंगे. इस दौरान वह गौ माता का पूजन भी करेंगे. इसके पश्चात नानाखेड़ा स्थित राजमाता विजया राजे सिंधिया बहुउद्देशीय खेल परिसर का भी लोकार्पण करेंगे.


मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव दीपावली मनाने के लिए गुरुवार (31 अक्टूबर) को उज्जैन पहुंचे थे. उन्होंने अपने घर पर माता लक्ष्मी का पूजन किया. इस मौके पर परिवार, रिश्तेदार और स्थानीय लोगों के साथ दिवाई मनाई. 


मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव नवंबर को जूना सोमवारिया के समीप श्री तिलकेश्वर गौ सेवा सदन गौशाला में गौ पूजन कार्यक्रम में सुबह 10 बजे शामिल होंगे. इसके पश्चात मुख्यमंत्री नानाखेड़ा स्थित राजमाता विजया राजे सिंधिया बहुउद्देशीय खेल परिसर का लोकार्पण सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर करेंगे. 


इस सुविधाओं का लाभ उठा पाएंगे खिलाड़ी 


उज्जैन के नानाखेड़ा स्टेडियम स्थित खेल परिसर की लागत राशि 11.43 करोड़ है. खेल परिसर में राज्य खेल मलखंब, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, शूटिंग, जिम, ट्रेक आदि खेलों की सुविधाएं भी उपलब्ध हैं. लोकार्पण कार्यक्रम के अवसर पर परिसर में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का आयोजन भी किया जाएगा. लोकार्पण कार्यक्रम के पश्चात दीपावली मिलन समारोह भी आयोजित किया जायेगा.


सीएम के कार्यक्रम को लेकर प्रशासन अलर्ट 


उज्जैन के जिला कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के कार्यक्रम को लेकर तैयारियां पूरी हो गई हैं. अब नानाखेड़ा स्टेडियम से खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने में काफी मदद मिलेगी. बताया जाता है कि खेल मैदान पर कई महीनों से खिलाड़ी लगातार प्रैक्टिस कर रहे हैं. मगर इसका औपचारिक उद्घाटन आज हो रहा है.


गौवंश की सेवा से मिलता है ये लाभ


सीएम मोहन यादव शुक्रवार को गोवर्धन पूजा के तहत मुख्यमंत्री निवास में गौवंश की पूजा कर उनका साज-श्रृंगार किया. किसानी और खेती के प्रतीक गोवर्धन पूजा में गौवंश की पूजा और उन्हें सजाने की परंपरा है. इससे किसानों की समृद्धि में इजाफा होता है. इसका आध्यात्मिक महत्व भी है. सीएम मोहन यादव को गायों से काफी लगाव है. मुख्यमंत्री निवास स्थित गौशाला में देश में पाई जाने वाली प्रमुख नस्लों जैसे गिर, साहिवाल, पुंगनूर, मालवी और थारपरकर आदि गौवंश मौजूद हैं.


हरियाणा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, केरल और आंध्र प्रदेश के स्थापना दिवस पर सीएम योगी ने बधाई, जानें- क्या कहा?