Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश में मोहन यादव की सरकार ने मध्य प्रदेश के महाधिवक्ता पद पर प्रशांत सिंह की नियुक्ति की है. इसका आदेश आज सोमवार (18 दिसम्बर) को मध्य प्रदेश शासन के विधि और विधायी कार्य विभाग के सचिव उमेश पांडव ने जारी किया. प्रशांत सिंह को इसके पहले शिवराज सरकार ने भी महाधिवक्ता नियुक्त किया गया था. प्रशांत सिंह पूर्व में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारी रह चुके है. कहा जा रहा है कि रिट, सिविल, क्रिमनल, टैक्स व संवैधानिक सहित सभी तरह की वकालत में समान रूप से  महारत रखने के कारण प्रशांत सिंह महाधिवक्ता नामांकित किए गए हैं.


उल्लेखनीय है कि प्रशांत सिंह को पूर्व में 13 अक्टूबर, 2021 को मध्यप्रदेश का महाधिवक्ता नियुक्त किया गया था. इससे पूर्व वे अतिरिक्त महाधिवक्ता पद की जिम्मेदारी संभाल चुके थे.अब एक बार फिर भाजपा सरकार ने प्रशांत सिंह पर भरोसा जताते हुए उन्हें राज्य का महाधिवक्ता नियुक्त कर दिया है. वे मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के साथ सुप्रीम कोर्ट में भी राज्य सरकार की ओर से सभी मामलों में पैरवी करेंगे.चर्चा है कि जल्द ही राज्य के अतिरिक्त महाधिवक्ता, उप महाधिवक्ता और सरकारी वकीलों के नाम का भी ऐलान कर दिया जाएगा.


यहां बताते चलें कि प्रशांत सिंह ने 1992 में पूर्व महाधिवक्ता रविनंदन सिंह के मार्गदर्शन में वकालत की शुरुआत की थी. प्रशांत सिंह ने 1996 से स्वतंत्र वकालत का आगाज किया था.आगे चलकर अतिरिक्त महाधिवक्ता बनाए गए. उन्होंने बाद में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संकल्प महाशिविर की जिम्मेदारी निभाने के कारण इस पद से इस्तीफा दे दिया था.विश्व हिंदू परिषद व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में कई महत्वपूर्ण दायित्व निभाने की के कारण प्रशांत सिंह को राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के महाकोशल प्रांत के संघ चालक का पद दिया गया था.


ये भी पढ़ें: MP News: नए साल पर सिर्फ 1500 रुपये में कर सकते हैं खजुराहो की सैर, देखें विश्व धरोहर की तस्वीरें