Madhya Pradesh News: उत्तराखंड के केदारनाथ धाम की तरह मध्य प्रदेश के कई तीर्थ स्थलों के लिए सरकार जल्द ही हेलीकॉप्टर सेवा शुरू करने जा रही है. शुरुआत में जबलपुर से चित्रकूट, इंदौर से उज्जैन और ममलेश्वर ज्योर्तिलिंग और ग्वालियर से ओरछा-पीतांबरा पीठ के लिए हेलिकॉप्टर सेवाएं शुरू की जाएगी. इसके साथ ही मुख्यमंत्री एयर एम्बुलेंस सेवा प्रारंभ कर प्रदेश के दूरस्थ क्षेत्रों से गंभीर रूप से बीमार मरीजों को एयरलिफ्ट कर बड़े अस्पतालों में इलाज के लिए लाया जायेगा.


राज्य विधानसभा में राज्यपाल मंगु भाई पटेल (Mangubhai Patel) ने अपने अभिभाषण के दौरान मोहन यादव (Mohan Yadav) सरकार की इन योजनाओं की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि केदारनाथ धाम की तर्ज पर जबलपुर से चित्रकूट के लिए हेलीकॉप्टर सर्विस शुरू होगी, जो एक ही दिन में तीर्थ स्थल के दर्शन करवा कर यात्री को वापस उसके मूल गंतव्य तक पहुंचा देंगे.


किन जगहों पर हेलीकॉप्टर सेवा?


जबलपुर से चित्रकूट के अलावा इंदौर से उज्जैन और ममलेश्वर ज्योर्तिलिंग और ग्वालियर से रामराजा सरकार मंदिर ओरछा एवं पीतांबरा पीठ दतिया के लिए भी हेलिकॉप्टर सेवाएं शुरु की जाएगी. राज्यपाल ने अपने अभिभाषण में कहा कि केंद्र सरकार के सहयोग से उज्जैन में अत्याधुनिक एयरपोर्ट बनाने का लक्ष्य है, जिससे बाबा महाकाल की नगरी में आने वाले यात्रियों को सुविधा मिलेगी. रीवा हवाई पट्टी को हवाई अड्डे के रुप में विकसित किया जा रहा है. इसी तरह मुख्यमंत्री एयर एम्बुलेंस सेवा प्रारंभ कर प्रदेश के सुदूर क्षेत्रों से गंभीर रुप से बीमार मरीजों को एयरलिफ्ट कर बड़े अस्पतालों में शिफ्ट किया जायेगा.


एमपी में बनेंगे कई नए आयुर्वेदिक कॉलेज


राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने अभिभाषण में कहा कि सरकार की ओर से इंजीनियरिंग कॉलेज जबलपुर में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस और इंटरनेट ऑफ थिंग्स कोर्स शुरू किये जाने का लक्ष्य है. भारतीय चिकित्सा पद्धति को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से शहडोल, मंडला, बालाघाट, खजुराहो एवं सागर में नये आयुर्वेदिक कॉलेज स्थापित करने का निर्णय लिया गया है. इसी तरह हर जिला अस्पताल और सिविल अस्पतालों को एक-एक शव वाहन उपलब्ध कराये जाने का भी निर्णय लिया गया है.


प्राइवेट ऑपरेटरों से हेलीकॉप्टर सर्विस के लिए अनुबंध


सरकार के सूत्रों ने बताया कि प्राइवेट ऑपरेटरों से हेलीकॉप्टर सर्विस के लिए राज्य सरकार अनुबंध करेगी. इसके बाद वाजिब किराए के साथ हेलीकॉप्टर से तीर्थ दर्शन की सर्विस शुरू की जाएगी. सरकार की योजना है कि अगले वित्तीय वर्ष में यह सर्विस शुरू कर दी जाए, ताकि तीर्थ यात्रियों को इसका लाभ मिलने लगे. इसी तरह एयर एंबुलेंस के लिए भी प्राइवेट ऑपरेटरों से सरकार अनुबंध करके यह सुविधा अपने नागरिकों को उपलब्ध कराएगी.


ये भी पढ़ें:


Watch: एमपी में कांग्रेस का एक और झटका, पार्टी छोड़ने वाले महापौर के खिलाफ प्रदर्शन