Madhya Pradesh News: शपथ ग्रहण के बाद पहली बार सीएम मोहन यादव (Mohan Yadav) राजधानी दिल्ली पहुंच गए हैं. साथ ही प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा और प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा भी दिल्ली में मौजूद हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि मध्य प्रदेश में आज (रविवार) कैबिनेट के चेहरे तय हो सकते हैं. सीएम मोहन यादव समेत प्रदेश अध्यक्ष और महामंत्री दिल्ली दौरे पर केंद्रीय नेतृत्व के साथ मुलाकात करेंगे. 


सीएम मोहन यादव दिल्ली में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष के साथ मुलाकात करेंगे. इस दौरान वीडी शर्मा और हितानंद शर्मा भी मौजूद रहेंगे. वहीं, इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के भी शामिल होने की संभावना है. मध्य प्रदेश में 3 दिसंबर को चुनाव के नतीजे आने के बाद 11 दिसंबर को सीएम और डिप्टी सीएम के नाम की घोषणा की गई और 13 दिसंबर को शपथ ग्रहण कराया गया, लेकिन चार दिन बीत जाने के बाद भी कैबिनेट के बाकी सदस्यों के नाम का एलान नहीं हुआ है. 


क्या इन बड़े चेहरों को मिलेगी जगह?
बीजेपी ने जिस तरह से सीएम के नाम को लेकर चौंकाया है. ऐसे में कैबिनेट विस्तार में वही फॉर्मूला बीजेपी अपना सकती है और नए लोगों को टीम में जगह दे सकती हैं. हालांकि इसमें परफॉर्मेंस के आधार पर पुराने मंत्रियों को दोबारा जगह दिए जाने की भी संभावना है. वहीं, बीजेपी ने महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, केंद्र में मंत्री रहे प्रह्लाद पटेल और नरेंद्र सिंह तोमर को भी चुनावी मैदान में उतारा था, तीनों ही अपनी-अपनी सीट से चुनाव जीत गए. नरेंद्र तोमर को जहां विधानसभा स्पीकर बनाया गया है. ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि क्या बीजेपी  प्रह्लाद पटेल और कैलाश विजयवर्गीय को कैबिनेट में जगह देगी या नहीं. हालांकि इसको लेकर आज रात तक तस्वीर साफ हो जाएगी.


उधर, राज्य की कमान संभालने के बाद सीएम मोहन यादव लगातार बैठकें कर रहे हैं. रविवार को उन्होंने उज्जैन में कानून व्यवस्था और विकास कार्यों के संबंध में समीक्षा बैठक की. जिसमें संबंधित अधिकारी मौजूद रहे. सीएम ने उन्हें आवश्यक दिशानिर्देश दिए.


ये भी पढ़ें-  MP News: एमपी कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने की राहुल गांधी से मुलाकात, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार भी रहे मौजूद