Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (Mohan Yadav) मध्य प्रदेश के लोकसभा चुनाव में 29-0 का स्कोर रखने के लिए इन दिनों जमकर पसीना बहा रहें है. भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों के नामांकन और चुनावी सभा के लिए मुख्यमंत्री डॉक्टर यादव लंबी-लंबी सड़क यात्राएं कर रहे हैं. मंडला में शुक्रवार (22 मार्च) को केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते के नामांकन के बाद सड़क मार्ग से जबलपुर वापस लौटते समय कार में डॉक्टर मोहन यादव एबीपी न्यूज़ से एक्सक्लूसिव बातचीत की.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के जेल जाने के विषय में पूछे गए सवाल पर डॉ मोहन यादव ने कहा कि 'दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का नैतिक दायित्व है कि वह अपने पद से इस्तीफा दें. वह अपने पद से चिपककर दिल्ली की जनता के साथ अन्याय कर रहे हैं, पूरे देश में मजाक का विषय बन रहे हैं. उन्होंने कहा कि केजरीवाल बेशर्मी से अपने पद पर बैठे रहे और उगाही के मामले में कोर्ट गए, जहां से उन्हें राहत नहीं मिली.'
उन्होंन आगे कहा कि 'अभी भी वह बेशर्मी से अपने पद पर चिपके हुए हैं, उन्हें तुरंत अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए. ईडी ने उनके खिलाफ भ्रष्टाचार और उगाही के सबूत मिलने के बाद प्रकरण दर्ज किया था. वह नौ बार समन मिलने के बावजूद भी हाजिर नहीं हुए. केजरीवाल भ्रष्टाचार और उगाही के मामले में सुप्रीम कोर्ट तक गए, लेकिन उन्हें राहत नहीं मिली. उनके दो मंत्री सहित 21 नेता जेल जा चुके हैं.'
सीएम मोहन ने आडवाणी को लेकर कही ये बात
वहीं पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी का जिक्र करते हुए कहा सीएम ने कहा कि 'एक मामले में जब उनके ऊपर आरोप लगे थे, तो उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. लाल लाल बहादुर शास्त्री ने भी रेल दुर्घटना होने पर अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. इस तरह की अनेक घटनाएं हैं, हमारे देश में जब किसी कारण से किसी का नाम किसी मामले में जुड़ जाता है, तो जब तक वह दोष मुक्त नहीं होता, तब तक सरकारी पद पर नहीं रहता है. अरविंद केजरीवाल ने जनता को गुमराह करके दो बार सरकार बना ली सुचिता और भ्रष्टाचार से लड़ने की बात करते-करते वह खुद भ्रष्टाचार करने लगे. इतना पद लोभी आदमी पहली बार देखा है.'
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के आरोपों पर जवाब देते हुए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि 'यह बचकानी बात है. कांग्रेस ने आय-व्यय की जानकारी नहीं दी. कांग्रेस ने पेनाल्टी लगाने के बाद पेनाल्टी नहीं भरी. अगर आप बड़े घर के बेटे हो तो क्या कानून आपको माफ कर देगा? कांग्रेस चुनाव की आड़ में अपने पाप छिपाना चाहती है, लेकिन यह नहीं चलेगा जनता सब जानती है. इसी वजह से कांग्रेस की विश्वसनीयता घट रही है. राहुल गांधी तो 20 साल से मजाक का पात्र बनें हुए हैं.'
दिग्विजय सिंह को लेकर क्या बोल सीएम
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दावा किया कि इस बार छिंदवाड़ा कमलनाथ नहीं कमल का गढ़ रहेगा. एक भी हाथ का पंजा बच नहीं रहा है. उन्होंने कहा कि छिंदवाड़ा में कांग्रेसियों के बीजेपी में ज्वाइन करने की कतार लगी हुई है. अब तो हम देख समझ कर कांग्रेसियों को पार्टी में ले रहे हैं. पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के लोकसभा चुनाव लड़कर दिल्ली की राजनीति में जाने के सवाल पर मोहन यादव ने कहा कि यह केंद्रीय नेतृत्व का फैसला है. हम उन्हें पूरा सहयोग कर रहे हैं.
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के राघोगढ़ से चुनाव लड़ने के संकट पर सीएम मोहन यादव ने कहा कि वह भोपाल छोड़कर भाग रहे हैं. उन्हें भोपाल से चुनाव लड़कर दिखाना था, लेकिन हम उन्हें राघोगढ़ में भी पराजित करेंगे. अपने 100 दिन के कार्यकाल की उपलब्धियां बताते हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा 'मध्य प्रदेश में पीएम मोदी के नेतृत्व में विकास के तमाम काम किया जा रहे हैं. मोदी की हर गारंटी को पूरा करेंगे. राज्य सरकार द्वारा लगातार कर्ज लेने के प्रश्न पर कहा कि हम अपनी आरबीआई की पॉलिसी के तहत सीमा के भीतर कर्ज ले रहे हैं और इसमें कुछ भी गलत नहीं है.'
ये भी पढ़ें
राजस्थान में पहले चरण के मतदान के लिए नौ प्रत्याशियों ने भरा नामांकन, इस दिन नहीं हो सकेंगे दाखिल