Madhya Pradesh: बिहार की राजनीति में 28 जनवरी 2024 (रविवार) को बड़ा फेरबदल हुआ. यहां एक बार फिर नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने आरजेडी (RJP), कांग्रेस (Congress) और वाम दलों के महागठबंधन का साथ छोड़कर एनडीए (NDA) का दामन थाम लिया है. इस बीच नीतीश कुमार को एनडीए में शामिल होने और बिहार के सीएम पद की शपथ लेने पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव (Mohan Yadav) ने बधाई दी है. 


सीएम मोहन यादव ने एएनआई से बातचीत करते हुए कहा कि "बिहार के नवनिर्वाचित सीएम नीतीश कुमार और दो डिप्टी सीएम के हमारे साथ आने के बाद हमारे परिवार के सदस्य बढ़ गए हैं. बीजेपी को उनके राजनीतिक अनुभव से फायदा होगा. मैं उन्हें बधाई देता हूं. उन्होंने बिहार जैस कठिन स्थान पर लंबे समय तक काम किया है. वह अलग बात है कि उन्होंने किसी पार्टी जुड़ाव किया, लेकिन व्यक्तिगत तौर पर आज तक उनके खिलाफ भ्रष्टाचार का कोई आरोप नहीं है."






'नीतीश कुमार ने सभी को एक मंच पर लाने की कोशिश की'


वहीं कांग्रेस के आरोपों पर सीएम मोहन यादव ने कहा कि कांग्रेस ने अपने ही परिवार को तोड़ दिया है. जिस तरह से उन्होंने नीतीश कुमार का अपमान किया, कौन उनके साथ गठबंधन में रहना चाहेगा. नीतीश कुमार ही वह शख्स थे जिन्होंने सभी को एक मंच पर लाने की कोशिश की थी. बता दें नीतिश कुमार ने कल एक बार फिर बिहार के मुख्यमंत्री बन गए हैं. उनके साथ ही दो डिप्टी सीएम ने भी शपथ ली है. इसी के साथ बिहार में 17 महीने पुरानी महागठबंधन सरकार का अंत हो गया.





ये भी पढ़ें: Republic Day 2024: इंदौर के नेहरू स्टेडियम में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने फहराया तिरंगा, पढ़ा मुख्यमंत्री का संदेश