Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव (Mohan Yadav) आज रीवा (Rewa) जिले के दौरे पर रहेंगे. सीएम मोहन यादव इस दौरान जन आभार यात्रा में शामिल होने के साथ ही कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में भी शामिल होंगे. समीक्षा बैठक को लेकर रीवा संभाग के इकलौते विधायक अभय मिश्रा ने सीएम को पत्र लिखकर अपील की है कि बैठक के दौरान उन्हें बोलने का अवसर दिया जाए. 


बता दें सीएम मोहन यादव विशेष विमान से दोपहर 12 बजे रीवा पहुंचेंगे. सैनिक स्कूल हवाई पट्टी से सीएम सीधे विवेकानंद पार्क में पहुंचकर स्वामी विवेकानंद की मूर्ति पर माल्यापर्ण करेंगे. इसके बाद जन आभार यात्रा में शामिल होंगे. सीएम की यह आभार यात्रा विवेकानंद पार्क से शुरू होकर शिल्पी प्लाजा और साईं मंदिर होते हुए व्यंकट भवन पहुंचेगी. रीवा में सीएम यादव के स्वागत के लिए 32 जगहों पर मंच बनाया गया है, इन मंचों से सीएम मोहन यादव का स्वागत किया जाएगा.
 
कलेक्ट्रेट सभागार में होगी समीक्षा बैठक
मुख्यमंत्री मोहन यादव रीवा में लगभग साढ़े चार घंटे रहेंगे. आभार यात्रा के बाद कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया है. बैठक के दौरान सीएम एसपी-कलेक्टर के साथ कानून व्यवस्था और विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे. समीक्षा बैठक के बाद सीएम यादव भोपाल के लिए रवाना होंगे.
 
कांग्रेस विधायक ने लिखा पत्र
वहीं सेमरिया विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा ने सीएम डॉक्टर मोहन यादव को पत्र लिखकर कहा कि 'आपके मुख्यमंत्री निर्वाचित होने से अत्यंत हर्षित और आशान्वित हूं. आपके प्रथम रीवा आगमन पर हृदय की गहराइयों से स्वागत करता हूं. आप प्रदेश की संपूर्ण जनता के मुखिया हैं. पक्ष और विपक्ष की दलगत सोच से ऊपर उठकर आप जनहित में आवश्यक कार्य करेंगे ऐसी उम्मीद है, क्योंकि आपकी नीयत प्रदेश के विकास के प्रति समर्पित है और आप ईमानदार छवि के नेता हैं.' 


'आप किसी भी प्रकार के भ्रष्टाचार और सत्य को सुनने-जानने का साहस रखेंगे. इसलिए आप अन्य दल से निर्वाचित विधायक को भी समीक्षा बैठक में बोलने और सुनने का अवसर देंगे. इससे वह तथ्य जो पक्ष के विधायक राजनीतिक संकोच में न रख सके वह विपक्ष का विधायक जनहित के मुद्दों को कह सके और अपने विधानसभा क्षेत्र की समस्या को प्रस्तुत कर जनहित में आपकी कृपा को प्राप्त कर सकें. रीवा जिले में आठ विधानसभा क्षेत्र में से सिर्फ में सेमरिया विधानसभा से कांग्रेस का इकलौता विधायक निर्वाचित हुआ हूं, इसलिए आपकी विशेष कृपा सेमरिया की जनता के साथ जरूर होगी ऐसी मेरी अपेक्षा है.'




ये भी पढ़ें: MP News: 'नर्सिंग कॉलेज फर्जीवाड़े की जांच 15 दिन में करें', मध्य प्रदेश में सीबीआई को हाई कोर्ट का आदेश