Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (Mohan Yadav) ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि जब भगवान महाकाल के दर्शन करने के लिए भक्त जाते हैं तो शिव के साथ विष्णु को भी याद किया जाता है. शिव और विष्णु के बिना भगवान महाकाल के दर्शन अधूरे रहते हैं. इस बयान के जरिए उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की महत्ता को भी आम लोगों के बीच रख दिया.


उल्लेखनीय है कि जैसे ही मुख्यमंत्री के रूप में डॉक्टर मोहन यादव की घोषणा हुई थी. उसके बाद उन्होंने वरिष्ठ नेताओं के साथ-साथ पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के भी पैर छूकर आशीर्वाद लिया था. डॉक्टर मोहन यादव के भाषण में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ-साथ प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का नाम भी बार-बार आता रहा. उन्होंने कहा कि जब भी महाकाल दर्शन के लिए कोई भक्ति मंदिर पहुंचता है तो वह "ओम शिवाय नमः". "ओम विष्णुआए नमः" का जाप जरूर करता है. 


होर्डिंग से शिवराज का चेहरा गायब 
इस जाप के बिना भगवान शिव के दरबार में भक्ति की हाजिरी अधूरी मानी जाती है. इसके बाद मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश की जनता और बीजेपी संगठन को शिव और विष्णु दोनों का मार्गदर्शन मिल रहा है. वहीं उज्जैन में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के स्वागत के लिए सैकड़ों की संख्या में होर्डिंग और मंच बनाए गए थे. इन मंच और होर्डिंग से पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का चेहरा भी गायब मिला. हालांकि, सभी मंच से डॉ यादव पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का गुणगान करते रहे. 


शिवराज से डॉक्टर मोहन यादव का पुराना नाता
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के समय से ही एक दूसरे से नाता रहा है. जब दोनों ही भारतीय जनता युवा मोर्चा के लिए काम करते थे उस समय भी उनकी मुलाकात होती थी. डॉक्टर मोहन यादव ने यह भी बताया कि बीजेपी में भी उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ काफी काम किया है. 



ये भी पढ़ें-  MP News: एमपी में सिरफिरे आशिक ने युवती की कनपटी में दागी गोली, शादी के लिए बना रहा था दबाव