मतगणना के पहले एमपी के सीएम मोहन यादव का बड़ा दावा, एग्जिट पोल पर भी दिया ये बयान
Mohan Yadav News: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने दावा किया है कि बीजेपी मध्य प्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल करेगी. उन्होंने यह भी कहा कि देश में बीजेपी का परचम लहराएगा.
![मतगणना के पहले एमपी के सीएम मोहन यादव का बड़ा दावा, एग्जिट पोल पर भी दिया ये बयान Madhya Pradesh CM Mohan Yadav statement before counting of votes talk about exit poll 2024 ANN मतगणना के पहले एमपी के सीएम मोहन यादव का बड़ा दावा, एग्जिट पोल पर भी दिया ये बयान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/03/b4ca1e3613bd9d6f5d079e92e6faf0bb1717434900490340_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mohan Yadav Latest News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मतगणना के पहले कहा कि एमपी में सभी 29 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी जीतने वाली है और मध्य प्रदेश के साथ देश में बीजेपी का परचम लहराएगा. उन्होंने कहा कि अबकी बार 400 पार का नारा सार्थक होने जा रहा है. एग्जिट पोल को लेकर भी मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सवाल खड़े किए.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव सोमवार को उज्जैन पहुंचे. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने जय गुरुदेव आश्रम में जाकर सत्संग सम्मेलन में हिस्सा लिया. इसके बाद उन्होंने बीजेपीके नेताओं कार्यकर्ताओं से बातचीत की.
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने एबीपी न्यूज़ से विशेष बातचीत भी की. उन्होंने कहा कि एक बार फिर देश मोदीमय होने वाला है. एग्जिट पोल में मध्य प्रदेश में दो सीट कांग्रेस के खाते में जाती हुई दिखाई दे रही है. इस सवाल पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि कांग्रेस कहीं से कहीं तक ना तो मध्य प्रदेश में नजर आ रही है और नहीं देश में नजर आ रही है.
चुनाव परिणाम के बाद विकास पर फोकस
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने उज्जैन के प्रशासनिक पुलिस अधिकारियों से बातचीत भी की ओर कहा कि चुनाव परिणाम आने के बाद विकास कार्यों पर फोकस किया जाएगा. सभी अधिकारी सरकार के मंशा अनुसार परिणाम देने के लिए तैयार रहे. मुख्यमंत्री डॉ यादव ने उज्जैन में विधायकों से भी चर्चा की.
ये भी पढ़ें: भरतपुर में खड़े ट्रक से टकराई तेज रफ्तार बस, 37 यात्रियों को आई चोट, गंभीर रूप घायल जयपुर रेफर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)