Madhya Pradesh: तेलंगाना (Telangana) के कोमुरवेल्ली (Komuravelli) में गुरुवार (15 फरवरी) को एक रेलवे स्टेशन के शिलान्यास समारोह में बतौर विशेष अतिथि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव (CM Mohan Yadav) शामिल हुए. इस कार्यक्रम के बाद सीएम मोहन यादव ने कहा है कि शासन-संचालन में आमजन का योगदान और उनका सम्मान जरूरी है.


सीएम मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में राष्ट्र तेजी से विकास कर रहा है और भारत की शान भी विश्व में बढ़ी है. वसुधैव कुटुम्बकम का भाव भारतीय संस्कृति की विशेषता है. हमने किसी का अपमान नहीं किया. कभी हिंदू-मुस्लिम में भेदभाव भी नहीं किया. हमारे लिए सभी समुदाय की बहन-बेटियां बराबर हैं.


ओवैसी पर साधा निशाना


मुख्यमंत्री ने आगे कहा, "पीएम मोदी की सरकार को लगा कि तीन तलाक से हमारी मुस्लिम बहनों की जिंदगी बर्बाद हो गई. सुप्रीम कोर्ट ने भी इसके खिलाफ फैसला लिया. हैदराबाद के एक लोकसभा सांसद (असदुद्दीन ओवैसी) को अभी भी यह बात हजम नहीं हो रही है कि सुप्रीम कोर्ट ने राम मंदिर के पक्ष में फैसला सुनाया है, जो लोग सुप्रीम कोर्ट का आदेश नहीं मानते उन्हें नेता बने रहने का अधिकार नहीं है. हमारी संस्कृति को चुनौती देते हैं और सुप्रीम कोर्ट का अपमान करते हैं. ऐसे लोगों के लिए लोकतंत्र में कोई जगह नहीं होनी चाहिए."






'भारत के नेतृत्व का डंका हर जगह बज रहा'


मोहन यादव ने कहा कि यह गर्व की बात है कि भारत विकास के साथ अपनी संस्कृति के संरक्षण की दिशा में भी आगे बढ़ा है. सरयू तट पर अयोध्या में भगवान श्री राम के मंदिर के लिए प्राण-प्रतिष्ठा होने के बाद अब संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी अबूधाबी में भी मंदिर का लोकार्पण हुआ है. आज इस्राइल युद्ध हो या इसके पहले रूस-यूक्रेन युद्ध सभी जगह भारत के नेतृत्व का डंका बज रहा है. कतर जैसे राष्ट्र मानते हैं कि भारत से उसकी मित्रता अमर है और वह भारतवासियों के साथ खड़े हैं. नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री पद के दो कार्यकाल के पहले का समय याद करें तो कई देश भारत का वह सम्मान नहीं करते थे, जो आज करते हैं.



ये भी पढ़ें: MP News: कांग्रेस ने पटवारी परीक्षा भर्ती घोटाले को लेकर मोहन यादव सरकार पर बोला हमला, बीजेपी ने किया पलटवार