MP News: भारत के अलग-अलग राज्यों से निवेशकों को निमंत्रण देने के बाद अब मध्य प्रदेश सरकार विदेशों से भी निवेशकों को भोपाल आमंत्रित करने वाली है. इसके लिए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव खुद जर्मनी और इंग्लैंड का दौरा करने वाले हैं.


उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश सरकार संभागीय मुख्यालय पर इंवेस्टर कॉन्क्लेव आयोजित कर रही है. यह इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन सहित मध्य प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में आयोजित किया जा चुके हैं. अभी सरकार नर्मदा पुरम में भी इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव आयोजित कर रही है.


इसी बीच मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की ओर से बड़ी घोषणा की गई है. उन्होंने कहा है कि केवल देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी मध्य प्रदेश में निवेश आए, इसके लिए सरकार पूरी कोशिश कर रही है. भोपाल में विदेशी उद्योगपतियों का कांग्रेस आयोजित किया जाने वाला है. इसके लिए सरकार विदेशों के उद्योगपतियों को आमंत्रण भेज रही है. वे खुद जर्मनी और इंग्लैंड का दौरा कर निवेशकों को आमंत्रित करेंगे.


कांग्रेस ने साधा निशाना 


मध्य प्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने आरोप लगाया है कि सरकार केवल इन आयोजन के दौरान इवेंट कर रही है. सरकार के इंडस्ट्रियल कान्क्लेव से अभी तक कोई फायदा सामने नहीं दिख रहा है. अब विदेशों से निवेशक बुलाने के दावे किए जा रहे हैं.


उमंग सिंघार ने कहा है कि मध्य प्रदेश में लगातार बेरोजगारी बढ़ रही है. हर साल 5 लाख से ज्यादा युवा बेरोजगारों की संख्या बढ़ जाती है, जबकि सरकार एक लाख भर्ती भी नहीं कर पा रही है. सरकार खुद कर्ज के बोझ तले दबती जा रही है. मध्य प्रदेश सरकार पर 4 लाख करोड़ का कर्ज हो चुका है.


ये भी पढ़ें-


सिरोही CMHO डॉ. राजेश कुमार निलंबित, राजस्थान सरकार के पास पहुंची थी गंभीर शिकायतें