MP News: नए मंत्रिमंडल की हलचल के बीच CM मोहन यादव आज पहुंचेंगे दिल्ली, JP नड्डा और अमित शाह से करेंगे मुलाकात
Mohan Yadav in Delhi: सीएम मोहन यादव आज दिल्ली में जेपी नड्डा और अमित शाह से मुलाकात करेंगे. ऐसे में राजनीतिक गलियारों में कयास लगाए जा रहे हैं कि, इस मुलाकात में मंत्रिमंडल पर बात हो सकती है.
CM Mohan Yadav Delhi Visit: मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री की शपथ लेने के बाद अब सबकी नजरें मंत्रिमंडल विस्तार पर टिकी हुई है. इस बीच आज यानी 17 दिसंबर को शाम 5.30 बजे सीएम डॉक्टर मोहन यादव (Mohan Yadav) दिल्ली जा रहे हैं. यहां वह बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) और गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) से मुलाकत करेंगे. ऐसे में सीएम डॉक्टर मोहन यादव के दिल्ली दौरे को लेकर राजनीतिक गलियरों में चर्चा है कि अगले 24 घंटे में नए मंत्रिमंडल के सभी सदस्यों के नाम फाइनल हो जाएंगे.
दिल्ली में BJP शीर्ष नेतृत्व के साथ मुख्यमंत्री मोहन यादव की आज बैठक होगी. इस मीटिंग में आज मंत्रिमंडल पर चर्चा के बाद मुहर लग सकती है. इस दौरान दिग्गज नेताओं की भूमिका को लेकर भी चर्चा होगी. माना जा रहा है कि पुराने चेहरों में परफार्मेंस के आधार पर कुछ मंत्रियों को फिर से मौका मिल सकता है. बीजेपी जातीय समीकरण के साथ ही क्षेत्र के प्रतिनिधित्व को भी प्राथमिकता दे सकती है.
कल उज्जैन में थे सीएम मोहन यादव
वहीं इससे पहले 16 दिसंबर को सीएम मोहन यादव उज्जैन दौरे पर थे. इस दौरान डॉ यादव ने आमसभा को संबोधित करते हुए कहा कि उज्जैन सहित मध्य प्रदेश में विकास का नया अध्याय लिखा जाएगा. उन्होंने कहा कि केंद्र में मोदी सरकार और मध्य प्रदेश में बीजेपी सरकार लोगों के लिए डबल इंजन की सरकार है. इससे विकास की गति और भी तेज होगी. उन्होंने यह भी कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के जरिए हितग्राहियों को गांव गांव तक केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ मिलने जा रहा है. वहीं मोहन यादव ने यह भी कहा कि अब कैबिनेट की बैठक राजधानी भोपाल में नहीं बल्कि मध्य प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में होगी. मंत्रिमंडल विस्तार के बाद कैबिनेट की पहली बैठक उज्जैन में होगी.