Mohan Yadav Viral Video: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव योग के मामले में देश के अव्वल नेताओं में शामिल हैं. वे प्रतिदिन योग करते हैं और इसी अभ्यास के चलते कुछ जटिल योग करने में भी उन्हें आसानी रहती है. मध्य प्रदेश में 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का दसवां साल मनाया जा रहा है.


लाठी और तलवार घुमाकर कई बार दिल जीत चुके हैं


इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का योग करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वे मयूरासन, शीर्षासन और कई अन्य योग करते हुए दिखाई दे रहे हैं. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव लाठी, शस्त्र विद्या में भी माहिर हैं. वे लाठी और तलवार घुमाकर कई बार लोगों का दिल जीत चुके हैं.






अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के ठीक पहले मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का योग करते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे मयूरासन, शीर्षासन सहित कई जटिल योग करते हुए दिखाई दे रहे हैं. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का कहना है कि वह प्रतिदिन योग करते हैं और इसी अभ्यास के चलते कुछ जटिल योग करने में भी उन्हें आसानी रहती है.


एमपी में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का दसवां साल


मध्य प्रदेश में 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का दसवां साल मनाया जा रहा है. मध्य प्रदेश के सभी मंत्री शुक्रवार को मुख्य अतिथि के रूप में अलग-अलग जिलों में योग करते हुए दिखाई देने वाले हैं.


इस संबंध में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के निर्देश पर सामान्य प्रशासन विभाग से सभी मंत्रियों के मुख्य अतिथि रहते हुए किए जाने वाले कार्यक्रम को लेकर सूची जारी हो गई है. इसी बीच मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का योगासन करते हुए एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में मयूरासन, शीर्षासन और कई योग करते हुए दिखाई दे रहे हैं. 


साल 2021 में भी उच्च शिक्षा मंत्री रहते हुए डॉक्टर मोहन यादव ने अंतर्रष्ट्रीय योग दिवस पर जटिल योग के माध्यम से लोगों का ध्यान अपनी और आकर्षित किया था. इस बार फिर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के पहले उनका हाल ही में योग करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 


लाठी, तलवार घूमाने में भी महारत


मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव योग ही नहीं बल्कि लाठी, शस्त्र विद्या में भी माहिर हैं. वे लाठी और तलवार घूमाकर कई बार लोगों का दिल जीत चुके हैं. उनका लाठी और तलवार घूमते हुए भी वीडियो सोशल मीडिया पर कई बार वायरल हो चुका है. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव शुरू से ही अखाड़े से जुड़े रहे हैं. वह कुश्ती संगठन के भी कई पदों पर रह चुके हैं.


इसे भी पढ़ें: 'मेरे ऊपर दर्ज करो मुकदमा...', सुखिर्यों में छाया बांसवाड़ा सांसद राजकुमार रोत का यह सोशल मीडिया पोस्ट