Madhya Pradesh: घर में बेटे की शादी और बैठकें निपटाते रहे सीएम मोहन यादव, वैभव यादव का विवाह चर्चा में क्यों?
Mohan Yadavs Son Marriage: मध्य प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव के बेटे की वेडिंग समारोह के कार्यक्रम भोपाल, इंदौर, उज्जैन में न रखते हुए राजस्थान के पुष्पकर में आयोजत किए जा रहे हैं.
MP CM Mohan Yadavs Son Marriage: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के बेटे की शनिवार (24 फरवरी) को शादी है. शनिवार को सीएम पुत्र वैभव विवाह के बंधन में बंध जाएंगे. सीएम मोहन यादव के बेटे की यह शादी सुर्खियों में है क्योंकि इसमें कुछ गिने चुने मेहमानों को ही न्यौता दिया गया है. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अपने बेटे की शादी का समारोह भोपाल, उज्जैन या इंदौर न करते हुए राजस्थान में करने का निर्णय लिया है. इसके पीछे पारिवारिक निजी कारण बताया जा रहा है.
आमतौर पर मुख्यमंत्री, मंत्री, उद्योगपति और ब्यूरोक्रेट्स से लेकर पार्षद-सरपंच भी अपने बच्चों की शादी को यादगार बनाने के लिए हर संभव प्रयास करते हैं. लेकिन मध्य प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव इसके ठीक विपरीत सोच रखते हुए नजर आ रहे हैं. वेडिंग समारोह के कार्यक्रम भोपाल, इंदौर, उज्जैन में न रखते हुए राजस्थान के पुष्पकर में आयोजत किए जा रहे हैं.
मोहन यादव के बेटे की शादी में कितने मेहमान?
बताया जा रहा है मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के पुत्र की शादी में राज्यों के मंत्री, अन्य राज्यों के सीएम, हाई प्रोफाइल नेताओं के बजाय सीमित मेहमानों को ही आमंत्रित किया गया है. पुष्कर के एक रिसॉर्ट में आयोजित इस समारोह में महज 200-250 मेहमान ही आएंगे. घर में शादी के कार्यक्रम जारी हैं और वो सरकारी बैठकों में भी शामिल हो रहे हैं. बीते कुछ दिनों से मुख्यमंत्री मोहन यादव के पुत्र की वैभव की शादी समारोह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इस दौरान हल्दी, मंडप, मेहंदी, संगीत सहित अन्य कार्यक्रम आयोजित किए गए. इन कार्यक्रमों में सीएम प्रतीकात्मक तौर से ही सम्मिलित हुए.
राजस्थान में शादी की क्या है वजह?
राजस्थान में शादी को लेकर निजी कारण बताए जा रहे हैं. पारिवारिक निजता बनी रहे इसलिए डेस्टिनेशन वेडिंग का फैसला लिया गया है. भोपाल या उज्जैन में यह हो पाना संभव नहीं था और फिर राजस्थान के पुष्कर में शादी का आयोजन किया गया. शादी के घर में गणेश पूजन, माता पूजन, मंडप, हल्दी और संगीत के कार्यक्रम चलते रहे. सीएम प्रतीकात्मक मौजूदगी दिखाकर बैठकें भी निपटाते रहे. शुक्रवार रात सगाई के कुछ देर पहले ही सीएम अजमेर पहुंचे. दिन भर उनके व्यस्त कार्यक्रम रहे.
ये भी पढ़ें: Watch: देखते ही देखते धू धू कर जल गई कार, खरगोन से इंदौर जाते वक्त हुआ हादसा, देखें VIDEO