MP Adi Shankaracharya Statue: ओंकारेश्वर में गुरुवार को आदि शंकराचार्य की 108 फीट की प्रतिमा के उद्घाटन से पहले सीएम शिवराज ने मांधाता पर्वत पर एकात्मता की मूर्ति के अनावरण कार्यक्रम के पहले प्रमुख संतों के साथ चतुर्वेद पारायण यज्ञ में आहुतियां दीं एवं जगत के मंगल और कल्याण की कामना की.


मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपनी पत्नी साधना सिंह चौहान के ओंकारेश्वर में साथ हवन किया. यहां हवन  के बाद आदि शंकराचार्य की 108 फीट की प्रतिमा का उद्घाटन किया गया. 'स्टैच्यू ऑफ वननेस'विश्व को शांति और एकता का संदेश देगा.




क्या है स्टैच्यू ऑफ वननेस की खासियत ?


स्टैच्यू ऑफ वननेस ओंकारेश्वर में स्थित है. इसकी ऊंचाई 108 फीट है. कई धातुओं से निर्मित है. यह प्रतिमा आदि शंकराचार्य के कालातीत ज्ञान और उनके अद्वैत वेदांत दर्शन को श्रद्धांजलि देती है. यह 54 फुट ऊंचे आसन के ऊपर स्थित है, जो 27 फुट ऊंचे कमल की पंखुड़ी के आधार पर टिका हुआ है.निर्माण मार्च 2023 में शुरू हुआ था. वासुदेव कामथ ने प्रतिमा का स्केच तैयार किया है. भगवान रामपुरे मूर्तिकार हैं. इसमें - स्टैच्यू ऑफ वननेस, अद्वैत लोक संग्रहालय और आचार्य शंकर इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ अद्वैत वेदांत हैं.
 इस प्रतिम को 2,100 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत से तैयार किया गया है.


यह भी पढ़ें: MP Elections 2023: 'जब अच्छे लोग सरकार चलाते हैं तो भगवान खुश होते हैं', दिग्विजय सिंह के बयान पर CM का पलटवार