Shivraj Singh Chauhan ate corn on Road: खंडवा मध्य प्रदेश की तीर्थ नगरी ओमकारेश्वर पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का वापस भोपाल जाते हुए खंडवा इंदौर हाईवे पर अलग अंदाज देखने को मिला. सीएम शिवराज ने सड़क किनारे एक दुकान पर जाकर भुट्टे का स्वाद चखा. बरसात के बीच गम भुट्टे की खुशबू ने शिवराज सिंह चौहान को अपनी ओर आकर्षित कर लिया. मुख्यमंत्री अपने काफिले सहित हाईवे किनारे रुके और महिला से भुट्टा सिकवा कर उसका स्वाद लिया. इस दौरान उन्होंने भुट्टा बेचने वाली महिला के साथ बातचीत भी की.


वहीं भुट्टा बेचने वाली महिला ने शिवराज सरकार की 'लाडली बहना योजना' की तारीफ की और कहा कि आप हमारे हो और हम आपके. इसके बाद शिवराज सिंह चौहान ने भी अपनी लाडली बहनों के साथ सेल्फी ली. बता दें की शिवराज सिंह चौहान ओंकारेश्वर में आदि गुरु शंकराचार्य की प्रतिमा का निरीक्षण कर करने और अनावरण के पहले यज्ञ में शामिल होने पहुंचे थे.



'ओंकारेश्वर में शिव संकल्प लिया' 
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ओंकारेश्वर में आदि गुरु शंकराचार्य की मूर्ति के अनावरण के लिए वैदिक रीति से हो रहे पूजन और हवन कार्यक्रम में शिरकत की. सीएम शिवराज के साथ उनकी धर्मपत्नी साधना सिंह भी पूजन में शामिल हुई. भोपाल सहित खंडवा में सुबह से हो रही बारिश के चलते मुख्यमंत्री हवाई मार्ग की बजाय सड़क मार्ग से होते हुए ओंकारेश्वर पहुंचे. यहां सीएम शिवराज चौहान ने आदिगुरु शंकराचार्य की साधना स्थली ओंकारेश्वर में शिव संकल्प लिया. 


19 सितंबर तक चलेगा हवन
बतादें कि ओंकारेश्वर के मंधाता पर्वत पर दक्षिणाम्नाय श्रंगेरी शारदापीठ के मार्गदर्शन में महर्षि सांदीपनि राष्ट्रीय वेद प्रतिष्ठान द्वारा देश के लगभग 300 विख्यात वैदिक आर्चकों द्वारा वैदिक रीति से पूजन और 21 कुण्डीय हवन किया जा रहा है. यह हवन 19 सितंबर तक चलेगा. मुख्यमंत्री ने जो संकल्प आज लिया है उसके अनुसार वैदिक रीति से हवन पूजन में सहभागी बन कर शिव स्वरूप आदि गुरु शंकराचार्य की प्रतिमा के अवतरण के लिए यह संकल्प जब पूर्ण होगा तो एक भव्य वातावरण बनेगा.


ये भी पढ़ें


MP Election 2023: विवाद के बीच कमलनाथ बोले- सनातन धर्म किसी को दूसरे धर्म को दूर रखना नहीं सिखाता